BREAKING-Fire broke-रायपुर के रिहायशी एरिया में भड़की आग

टेंट गोडाउन में बांस और कपड़ों के चलते फैली लपटें

आसपास लोगों की भीड़ लगी

रायपुर 

रायपुर के रिहाइशी एरिया के प्रियंका साउंड एड लाइट टेंट के गोडाउन भीषण आग लग गई। तेज आग की लपटें ऊपर आसमान में दूर-दूर तक दिख रही है। बताया जा रहा है कि, गोदाम में भारी मात्रा में बांस और टेंट के कपड़े थे। जिस वजह से आग तेजी से फैल गई। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

बताया जा रहा है कि, मरीना सिंधू ने 10 साल से गोडाउन को किराए पर दिया था। घटना स्थल टिकरापारा के शीतला चौक पर फायर बिग्रेड की दो गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है।

Related News

Related News