Khatu Shyam Baba-अर्जुण्डा धाम स्थित खाटू श्याम बाबा मंदिर तक अब बनेगी पक्की सड़क

विधायक चातुरी नन्द के प्रयास से बनेगा
मंदिर समिति ने वित्तमंत्री का किया स्वागत

सरायपाली :- अर्जुण्डा धाम स्थित श्री खाटू श्याम बाबा मंदिर तक पहुंच मार्ग के अभाव में कच्चे सड़को से होकर मंडूर तक पहुंचना पड़ता था जो काफी कष्टदायक होता था । स्थानीय विधायक चातुरी नन्द के मांग और वित्तमंत्री ओपी चौधरी द्वारा इस सड़क निर्माण को स्वीकृति दिलाई गई । अब मुख्यमार्ग से मंदिर तक पक्की सड़क बंबे का मार्ग प्रशस्त हो गया है । समिति के सदस्यों ने विधायक चातुरी नन्द के साथ ही वित्तमंत्री ओपी चौधरी का आभार व्यक्त करते हुवे उ का स्वागत किया ।
समिति के अजय अग्रवाल ने बताया कि विगत वर्ष यह राशि स्वीकृत हो चुकी थी किंतु कार्य प्रारम्भ नही हो सका था । जिसकी जानकारी विधायक चातुरी नन्द को दी गई थी उनके प्रयास से वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने स्वीकृति प्रदान की । मुख्यमार्ग से मंदिर तक इस पक्के सड़क की बहुत ही आवश्यकता थी जो अब पूरी हो रही है । इसके लिए समिति व क्षेत्रवासी आभार व्यक्त करते हैं ।

Related News