MLA Chaturi Nand- विधायक चातुरी नंद ने विधानसभा में उठाया बिजली कटौती और लो वोल्टेज का मुद्दा

शून्यकाल के तहत महासमुंद जिले में अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या का कराया ध्यानकृष्ट

 

सरायपाली 

विधायक चातुरी नंद ने विधानसभा में शून्यकाल के तहत महासमुंद जिले में अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या से दिन रात जूझ रहे किसानों, व्यापारियों, छात्र छात्राओं और ग्रामीणों की आवाज उठाई।

Related News

विधायक चातुरी नंद ने विधानसभा में जिले में अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्या को ध्यानकृष्ट कराते हुए कहा कि जिले में लगातार अघोषित रूप से बिजली की कटौती की जा रही है जिससे रबी फसल की तैयारी में जुट किसानों को भारी दिक्कतें हो रही है। किसान दिन रात मेहनत कर रबी फसल ले रहे हैं लेकिन लो वोल्टेज और बिजली कटौती से खेतों में सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे खेतों में दरारें पड़ गई है और खेत पूरी तरह सुख गए है।

उन्होंने अपने सूचना में यह भी बताया कि कुछ दिनों पूर्व जिले के किसानों से अघोषित बिजली कटौती और लो वोल्टेज की समस्याओं से तंग आकर धरना प्रदर्शन भी किया था उसके बावजूद बिजली विभाग के जिम्मेदार अफसरों के कानों में जूं नहीं रेंग रही है।

उन्होंने यह भी कहा कि अभी बोर्ड की परीक्षाएं चल रही है लो वोल्टेज और बिजली कटौती से छात्र छात्राएं अच्छे से पढ़ाई नहीं कर पा रहे है जिससे पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। विधायक चातुरी नंद ने इस सबके लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया और बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार राज्य के जनता को 24 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं कर पा रही है। यह सरकार बिजली आपूर्ति तो नहीं कर पा रही है लेकिन बिजली उपभोक्ताओं के जेबों में डाका डालने का काम जरूर कर रही है।

विदित हो कि सरायपाली विधायक चातुरी नंद विधानसभा में एक तेजतर्रार विधायक के रूप में जानी जाती है जो जनहित के मुद्दों को प्रमुखता से उठा रही है।

Related News