सरायपाली। फुलझर क्रिकेट संघ द्वारा तेरहवें फुलझर कप क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ केंदूढार में बुधवार 26 फरवरी को हुआ। अतिथियों ने मैदान में पूजा अर्चना किया। खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर ध्वजारोहण के साथ शुभारंभ की घोषणा की गई। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की विजेता ट्राफी स्वतंत्रता सेनानी भुतपूर्व विधायक जयदेव सतपथी की स्मृति में उनके सुपुत्र विद्याभूषण सतपथी के द्वारा प्रदान की जाती है।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि कल्पना नर्सिंग होम के डायरेक्टर डाक्टर योगेश सरिहा थे। अध्यक्षता पीसीएस संरक्षक देवराम साहू ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप में डाक्टर प्रेमलाल साहू, सरपंच श्रीमती पूर्णिमा रोहित साहू, पीसीएस सलाहकार युधिष्ठिर साहू थे। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल शरीर को स्वस्थ रखने के लिए महत्वपूर्ण है। बीमारियों से बचने के लिए खेल से जुड़ाव जरुरी है। आयोजन के लिए उन्होंने फुलझर क्रिकेट संघ तथा आयोजन समिति केंदूढार की सराहना की।
आयोजन समिति के अध्यक्ष चुडामणि साहू ने बताया कि इसमें वरियता प्राप्त कुल 16 टीमें भाग ले रही हैं जो क्वालिफायर टूर्नामेंट खेलकर प्रवेश कर रही हैं। इसमें मैन आफ द टूर्नामेंट का ईनाम जयप्रकाश साहू की स्मृति में उनके भाई सतीश साहू की ओर से दिया जाता है। प्रतियोगिता का समापन 5 फरवरी को होगा। उद्घाटन अवसर पर पीसीएस अधिकारी देवदत्त बारीक, मालिक राम पटेल, किरोटी स्वाई, झनेन्द्र साहू, हरीश साहू, चेतनधर साहू आदि आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित थे।
कुंडापाली ने जीता उद्घाटन मैच
उद्घाटन मैच कुंडापाली और घासी इलेवन के मध्य खेला गया जिसमें कुंडापाली के अंतिम दोनों बल्लेबाजों की शानदार 56 रन की साझेदारी से यह मैच जीत लिया। अन्य टीम शारदा इलेवन, खम्हारपाली, खपरीडीह, जंगलबेड़ा, केंदूढार, भैरोपुर, गड़पटनी, भंवरपुर, बैतारी, लाखागढ़, बसना, कलेंडा, संकरी और मल्दामाल फुलझर कप खेलने पात्र हैं।