नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को पांच दिन की गिरावट को तोड़ते हुए थोड़ी बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि निफ्टी फिर से नुकसान में रहा। वित्तीय और ऑटो शेयरों में तेजी ने धातु शेयरों के नुकसान की भरपाई की और अमेरिकी टैरिफ से बढ़ी वैश्विक अनिश्चितता को नियंत्रित किया। कारोबार के आखिरी घंटे में दवा, धातु और आईटी शेयरों में कमजोरी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स 147.71 अंक (0.20%) चढ़कर 74,602.12 पर बंद हुआ, हालांकि दिन में यह 330.67 अंक तक ऊपर गया था। सेंसेक्स के 17 शेयर लाभ में और 13 नुकसान में रहे।
वहीं, निफ्टी 5.80 अंक (0.03%) गिरकर 22,547.55 पर बंद हुआ। सेंसेक्स में महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस और जोमैटो जैसे शेयर चढ़े, जबकि सन फार्मा, पावरग्रिड और टीसीएस नुकसान में रहे। विदेशी निवेशकों ने 6,286.70 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, वहीं घरेलू निवेशकों ने 5,185.65 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। एशिया के अन्य बाजार कमजोर रहे, जबकि यूरोप में ज्यादातर बाजारों में तेजी दिखी। विशेषज्ञों के मुताबिक, वैश्विक अनिश्चितता और एफआईआई की बिकवाली से निवेशक सतर्क हैं। बुधवार को महाशिवरात्रि के कारण बाजार बंद रहेगा।