चारामा- महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नगर सहित ग्रामों के सभी देवालयों में नदियों के किनारे स्थित महादेव मंदिरों में भगवान शिवलिंग और भोलेनाथ की पूजा करने के लिए भक्तों का ताता लगा रहा, सुबह 5:00 से ही भक्तगण मंदिर में भगवान की पूजा करने के लिए पहुंचने लगे,भक्तों के द्वारा भगवान का जल एवं दूध से अभिषेक किया गया, भगवान को प्रसन्न करने बेलपत्र कनेर के फूल, फल भांग धतूरा दूध दही शहद शक्कर, गन्ने का रस और अन्य सामग्रियों का अर्पण कर उनसे सुख समृद्धि की प्रार्थना की, उनका आशीर्वाद लिया। मंदिरों के सामने मंदिर समिति के सदस्यों के द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया गया, जहां खीर पूरी एवं अन्य प्रसाद का वितरण भी समिति की ओर से किया गया। मंदिरो में दिन भर भगवान की विशेष पूजा अर्चना के साथ-साथ शिव महापुराण संगीत भजन कीर्तन एवं रामायण पाठ का आयोजन भी चलता रहा।
भगवान भोलेनाथ की पूजा करने के लिए सुबह 5:00 से भक्तों का तांत लगा रहा

26
Feb