Cg vidhansabha- राज्यपाल बोले-प्रदेश की सुंदरता ग्लोबल मैप में आई है

24 घंटे खुल सकेंगी दुकानें
भूपेश बोले- गरीबों को 10,000 नहीं मिले

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में सरकार की अहम योजनाओं और उपलब्धियां गिनाई। राज्यपाल ने 36 मिनट 9 सेकंड में अपनी बात पूरी की, 380 शब्दों के अलावा अभिभाषण हिंदी में ही उन्होंने पढ़ा।
राज्यपाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 24 घंटे, सातों दिन दुकानें खुल सकेंगी। इससे व्यवसाय बढ़ेगा, रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। ग्राहकों को भी सुविधा मिलेगी। स्ट्रीट वेंडर को ध्यान में रखकर भी सरकार काम कर रही है।
रामेन डेका ने आगे कहा कि प्रदेश की सुंदरता ग्लोबल मैप में आई है, कांगेर वैली के गांव को बेस्ट टूरिस्ट प्लेस के रूप में यूनेस्को ने चुना है। केंद्र से छत्तीसगढ़ को 2025-26 के बजट में रेल विकास के लिए 6000 करोड़ से ज्यादा की राशि जारी की गई। इस बीच भूपेश बघेल ने टोका-टोकी करते हुए कहा कि यात्री ट्रेनें तो बंद हैं, लोग परेशान हैं। गरीबों को 10,000 रुपए भी नहीं मिले।
कांग्रेसी सांय-सांय जीरो में आउट हो गए: मूणत
राज्यपाल ने अपने अभिभाषण में 59 बिंदुओं में प्रदेश के हर वर्ग को लेकर हो रहे सरकारी काम को गिनाया। अभिभाषण में 380 से अधिक शब्द राज्यपाल ने अंग्रेजी में बोले। लाख, प्रधानमंत्री, महतारी वंदन, नक्सलवाद, म्यूजियम, छत्तीसगढ़, गुरुघासीदास इस तरह के शब्द उन्हें अंग्रेजी में लिखकर दिए गए थे। अभिभाषण के बाद जब राज्यपाल लौटने लगे तो विधायक राजेश मूणत ने कांग्रेसी नेताओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में सांय-सांय जीरो में आउट हो गए।

ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई, विकास कार्यों में तेजी आएगी: साय
इससे पहले हुई कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में सीएम साय ने नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के परिणामों पर कहा, कि ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है। अब विकास कार्यों में तेजी आएगी। अगला सत्र नए भवन में होगा।

Related News

Related News