CG News : चोरों का बेखौफ अंदाज, सूने मकान में चोरी के बाद लगाई आग…

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चोरों का हौसला इतना बुलंद हो गया है कि वे बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बीती रात कुसमुंडा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर कॉलोनी में चोरों ने एक सूने मकान में धावा बोलकर महंगे जेवरात और नकदी लूटी। चोरी के बाद उन्होंने घर में आग लगा दी, जिससे घर का सारा सामान और अहम दस्तावेज जलकर राख हो गए। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।

CG News : बता दें कि घटना क्वाटर नंबर एम 1194 में हुई, जहां युवक दिनेश रहता है। दिनेश पिछले कुछ दिनों से शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया हुआ था। चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए रात में घर में घुसकर चोरी की और फिर आग लगा दी। सुबह पड़ोसियों ने घर से आग की लपटें और धुंआ उठता देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी।

CG News : दमकल वाहन ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, लेकिन तब तक घर का सारा सामान जल चुका था। कुसमुंडा पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वे चोरों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी और उन्हें जल्द से जल्द पकड़ने की कोशिश करेंगी।

Related News

Related News