त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: गरियाबंद जिला पंचायत के 11 में से 7 सीट में भाजपा की जीत…

गरियाबंद. छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम चरण का मतदान कल पूरा हो गया और आज नतीजे आने शुरू हो गए हैं. गरियाबंद जिले में पहली बार भाजपा को जिला पंचायत चुनाव में पूर्ण बहुमत से ज्यादा सीट हासिल हुई है. यहां चुनाव परिणाम के बाद अब यह साफ हो गया है कि जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपा से ही होगा. फिंगेश्वर ब्लॉक के 3 में से 2,  देवभोग ब्लॉक के दोनो सीट पर भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों ने जीत दर्ज किया है. जिला बनने के बाद यह तीसरा पंचवर्षीय चुनाव है जिसमें भाजपा ने 11 में से 7 सीट पर जीत दर्ज किया है.

रीकाउंटिंग के बाद बदला परिणाम

एजेंटों से मिले गणना पर्ची के आधार पर भाजपा के नलिनी डीडी को 142 मतों से जीत की खुशी भाजपा मना रही थी. लेकिन मुख्यालय में गणना और रिकाउंटिंग के बाद परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आ गया. बताया जा रहा है कि क्षेत्र क्रमांक 1 से होमा देवी सांग की जीत 29 मतों से हुआ है.

जानिए 5 सीटों में कैसा था समीकरण

क्षेत्र क्रमांक 1 में कांग्रेस की होमा देवी सांग ने महज 29 वोटों से ने जीत दर्ज कर ली है. सतनामी समाज बाहुल्य इस इलाके में समाज के बड़े नेता हेमंत सांग की पत्नी होमा देवी सांग कांग्रेस की प्रत्याशी थी, भाजपा की भिड़त कांग्रेस से थी. क्षेत्र क्रमांक 2 से नंदनी ओंकार साहू ने 4 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज किया है. शुरू से ही नंदिनी के पक्ष में हवा थी.

Related News

क्षेत्र क्रमांक 3 का परिणाम सबको चौंका दिया. यहां कांग्रेस से बागी होकर मैदान में राघोबा महाडीक के सुपुत्र इंद्रजीत महाडीक ने 2 हजार से ज्यादा मतों से जीत दर्ज किया है. भाजपा के प्रत्याशी चंद्र शेखर साहू हार गए. साहू दूसरी बार जिला पंचायत के मैदान में हैं, भाजपा विधायक रोहित साहू के करीबी नेता के रूप में जाना जाता है.

क्षेत्र क्रमांक 10 में भाजपा अधीकृत प्रत्याशी नेहा सिंघल ने 5 हजार से भी अधिक मतों से जीत दर्ज किया है. नेहा दो बार की जनपद अध्यक्ष रही हैं. वहीं क्षेत्र क्रमांक 11 में भाजपा के शोभा चन्द्र पात्र को कांटे की टक्कर में जीत हासिल हुई. माली समाज के बड़े चेहरे थे. जिनका मुकाबला माली समाज के अजेय योद्धा माने जाने वाले भाजपा के बागी देशबन्धु नायक से था. शोभा चंद्र को 751 मतों से जीत मिली.

Related News