रमेश गुप्ता
भिलाई। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा हर साल की तरह इस साल भी भव्य रूप से भोले बाबा की बारात का आयोजन किया जा रहा है। लगातार 16 वें वर्ष इस आयोजन को धूमधाम से करने की पूरी तैयारियां कर ली गई है। इस बार भोले बाबा के बाराती के रूप में 50 हजार से ज्यादा लोगों के शामिल होने की संभावना है। बारात में शामिल होने के लिए बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति द्वारा 31 हजार आमंत्रण कार्ड बांटे गए। आयोजन को लेकर बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह ने शुक्रवार को प्रेसवार्ता ली और पूरे आयोजन की जानकारी दी।
दया सिंह ने बताया कि महाशिवरात्रि पर भोलेबाबा की बारात का इंतजार भिलाई-दुर्ग समेत प्रदेश भर के लोगों को हर साल रहता है। बारात की भव्यता इतनी होती है कि इसे देखने के लिए प्रदेश भर से लोग आते हैं। इस बार 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी इंदिरा नगर हथखोज से भोलेबाबा की बारात निकलेगी। पिछले साल की तूलना में इस इसकी भव्यता और अधिक रहेगी। इस बारात को सफल बनाने के लिए आयोजक बोलबम सेवा कल्याण समिति के पदाधिकारी युवा विंग, महिला विंग एवं सदस्य विगत दो माह से जुटे हुए है यह आयोजन का 17वाँ वर्ष है। देश के प्रधान मंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी, महामहिम राज्यपाल रमेन डेका, प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधान सभाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह से लेकर केन्द्रीय मंत्री और पूर्व केबिनेट मंत्रियों विधायकों सहित कई प्रमुख लोगों को व राजनेताओं को आमंत्रण कार्ड दिया गया है सभी भोले बाबा की बारात में शिरकत करने पहुंच रहें है। अधिकांश लोगों ने आने की स्वीकृति दी है।
बाबा की बारात इन रूट्स से होकर गुजरेगी
दया सिंह ने बताया कि भोले बाबा की बारात दोपहर 2 बजे से निकलेगी। बारात दोपहर 2 बजे इंदिरा नगर हथखोज वार्ड नं.01 से प्रस्थान कर राम जानकी शिव मंदिर में पूजा अर्चना होगी। ट्रांसपोर्ट नगर होते हुए केनाल रोड, कार्तिकेय चौक, योलबम चौक, नंदी तिराहा, जोन-। शिव मंदिर होते हुए जोन-2 श्रीराम चौक होते हुए दुर्गा मैदान खुर्सीपार में विवाह स्थल पर समापन होगा। बारात के लिए सैकडों की संख्या में वालेंटियर्स नियुक्ति किए गए हैं। भोले बाबा की बारात की व्यवस्थाओं के लिए अलग अलग समितियां बनाई गई हैं जो पूरी जिम्मेदारी संभालेंगे। बारात की शुरुआत से लेकर आतिशबाजी, भंडारा, महिला समिति, पूजा प्रभारियों से लेकर अन्य व्यवस्थाओं के लिए समितियों का गठन किया गया है।
दया सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में लोगों को आमंत्रण कार्ड दिया गया। राजनेताओं से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को भोले बाबा की बारात में शामिल होने के लिए आमंत्रण कार्ड दिया गया है। आमंत्रण कार्ड देने का श्रीगणेश सेक्टर-5 स्थित गणेश मंदिर से किया गया। आयोजन का पहला आमंत्रण कार्ड भगवान गणेश जी को दिया जाता है ये परंपरा कायम है। पूजा व्यवस्था की जिम्मेदारी कान्हा महाराज पर होगी। बारात के लिए पूर्व राज्यसभा सांसद सरोज पांडेय, दुर्ग सांसद विजय बघेल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव सिंह, पूर्व नेताप्रति पक्ष धरम लाल कौशिक, भाजपा पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री संगठन संजय जोशी नईदिल्ली, पूर्व मंत्री प्रेम प्रकाश पांडेय, विधायक रिकेश सेन, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पूर्व गृह मंत्री रामसेवक पैकरा, केबिनेट मंत्री केदार कश्यप, भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, प्रदेशाध्यक्ष नगरी निकाय प्रकोष्ठ प्रफुल्ल विश्वकर्मा, भिलाई भाजपा अध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन, अरूण देव गौतम डीजीपी, आईजी दुर्ग राम गोपाल गर्ग, एसएसपी- जितेन्द्र शुक्ला सहित प्रदेश के सभी उद्योगपतियों एवं प्रतिष्ठित लोगों के साथ संबंधित थाना क्षेत्रों के प्रभारियों को आमंत्रण कार्ड दिया गया है।
छत्तीसगढ़ की 151 झांकियां होंगी शामिल
दया सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश की विभिन्न जिला रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, वस्तर ककिर, राजनांदगांव, खेरागढ़, गंडई, येमेतरा, बालोद, पाटन, उत्तई, नेवई, पथर्रा, जरवाय, उमदा से 151 झांकियां जिसमें राम, रावण विभिषण भूत, पिश्चाच, राक्षस हजारों की संख्या में आपको भोले बावा की बारात में देखने को मिलेगी। भोले बाबा की बारात में हजारों की संख्या में कलाकार उपस्थित रहेंगे। जो देवी-देवताओं के साथ-साथ भूत-पिशाच का वेष धारण कर भ्रमण करेंगे। दुर्ग जिला से झांकी ग्राफिक्स आर्ट के द्वारा राम दरबार की झांकी पन्द्रह फुट, शिव विवाह की झांकी पन्द्रह फुट भोले बाबा बासुकी नाग पर सवारी करते झांकी पन्द्रह फुट, भगवान शिव आंनद मुद्रा में नंदी पर बैठकर भ्रमण करते हुये झांकी मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा।
भोले बाबा की बारात में यह झांकियां होंगी खास
1. भोले बाबा की बारात पहली बार आईपीएल की तर्ज पर फायर शो, लेजर शो होगा। आसमान में हर हर महादेव, जय श्रीराम और बोल बम के जयकारें दिखेंगे।
2. केरल प्रदेश की 07 झांकिया आ रही है, भगवान शिव ताण्डव करते हुए झांकी, मां काली माता का भव्य नृत्य की झांकी, गरूणा नृत्य की झांकी, मोर नृत्य की झांकी, भगवान गणेश की नृत्य झांकी, हनुमान भगवान की झांकी विशाल रूप समेत अन्य देवी-देवताओं के स्वरूप लेकर झांकियां करते दर्शन देंगे।
3. विजय वाडा आंध्रप्रदेश से भी इस बार मां दुर्गा के नवी रूप, पन्द्रह फूट का झांसा देखने की “मिलेगी, शिव, पार्वती, अघोरा झांकी, भूत पिशाच, अवघड नृत्य करते हुए पन्द्रह फुट की झांकी। इस बार पिछले बार से काफी कुछ अलग देखने को मिलेगा।
4. हरियाणा प्रदेश से भी इस बार पगला बाबा (राम्) आर्ट ग्रुप द्वारा भव्य झांकी मनुनी शिवलिंग दर्शन झांकी, भगवान भोलेनाथ की भस्म आरती की झांकी। राधाकृष्ण यूज की होली की की का स्वरूप महाकाली ताण्डव नृत्य की विशाल झांकी।
5. कृष्ण जी एवं कालिया नाग के द्वारा जहर उगलते हुए झांकी। कृष्ण जी एवं माता यशोदा की माखन चोरी सहित बाल लीलाओं की झांकी।
6. कुम्भ कारण की निद्रा भंग करते हुए लगभग 18 फैट की मूर्तिवाली झांकी। शिव जी की बातरा नंदी में सवार लगभग दस फीट की मूर्ति, साथ पीत पिश्चा एवं देवी देताओं की नृत्य करते हुए बारातियों की झांडी ।
7. शिव जी भस्म आरती पंडितों द्वारा। रामेश्वर में राम के द्वारा पूजा करते हुए चलित झांकी। महाशमशान अघोरा बारात की अद्भुत व विचित्र प्रस्तुति।
8. झांकियों में रामदरबार, श्री कृष्ण लीला, भगवान हनुमान दिव्य रूप, शिव तांडव स्वरूप, शिव मां-पार्वती विवाह मनमनोहक प्रस्तुति, शेषनाग, नरसिंह, अवतार, मां काली का स्वरूप राधाकृष्ण की प्रेम लीला समेत अन्य देवी देवताओं के दर्शन आपको बारात में होंगे।
9. इस बार भी राउत नाचा, अखाड़ा, व पंथी नृत्य, डीजे, धुमाल, बैंड बाजा, आकर्षण लाईटिंग के साथ भक्तिमय गीत सुनेंगे। जिसमें श्रद्धालु थिरकेंगे।