कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी रहे गेंदलाल सिन्हा ने कहा की नगर की जनता द्वारा दिया गया जनादेश उन्हे स्वीकार्य है

गरियाबंद: नगर पालिका परिषद गरियाबंद से कांग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी रहे गेंदलाल सिन्हा ने कहा की नगर की जनता द्वारा दिया गया जनादेश उन्हे स्वीकार्य है l उन्हे मिले अभुतपूर्व समर्थन के लिए वे नगर की जनता जनार्दन का आभार व्यक्त करते हुए कहते है की हार जीत तो लगी रहती है, नगर अपना है, लोग सब अपने है, समाज मे रहकर निस्वार्थ भाव से आम जनता की सेवा करना जारी रखूँगा l

भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रिखीराम यादव को आने वाले कार्यकाल की शुभकामनायें देता हु l अच्छी नीयत और राजनीति से उठकर नगर विकास का कार्य करेंगे ऐसी मुझे उम्मीद है l
साथ ही लोकतंत्र के महापर्व पर नगर की देवतुल्य जनता का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपना अमूल्य योगदान देने मे कोई भी कसर बाकी नही रखी l साथ ही दिन रात परिश्रम करने वाले मेरे देवतुल्य कार्यकर्ता और सभी सहयोगीजनों का आभार व्यक्त करता हूँ l

साथ ही लोकतंत्र के इस महापर्व को संपन्न कराने वाले सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियोंं का भी मै हार्दिक आभार व्यक्त करता हु l हम सभी के सामूहिक प्रयासों से ही प्रजातंत्र हर बार और अधिक सुदृढ़ होता है l