आबकारी अधिकारी के संरक्षण, शिकायत के बावजूद कार्यवाही नही
भानुप्रतापपुर। बसन्तनगर स्थिति शासकीय अंग्रेजी एवं देशी शराब दुकान में आबकारी अधिकारी के संरक्षण में सुपरवाइजर बरमन व प्रदीप एवं सेल्समैन के द्वारा पानी मिलावटी शराब बेचे जा रहे है। पूर्व में अधिक मूल्य पर शराब बेचे जाने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। हालाकि ओवर रेट में कुछ विराम लगा है, लेकिन मिलावटी का काम धड़ल्ले से किया जा रहा है।
कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर की अंग्रेजी एवं देशी शराब दुकान में अधिकारी एवं कर्मचारियों के मनमानी के चलते सुर्खियों में बना हुआ है। जिसके चलते दुकान में आये दिन विवाद व मारपीट होते रहते है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भानुप्रतापपुर अंग्रेजी एवं देशी शराब दुकान के कर्मचारियों के द्वारा नगर एवं आस-पास क्षेत्र के कबाड़ियों से सम्पर्क कर वृहद मात्रा में पाव, आधा के खाली बोतल भारी मात्रा में खरीद रहे है। जिसे पर मिलावटी कार्य करते हुए लोगो को मिलावटी शराब बेचे जा रहे है।
वही उड़ीसा के भी शराब चुनाव में खपाने की बात सामने आ रही है। हालही में 11 फरवरी को नगर पंचायत चुनाव सम्पन्न हुआ। एवं वर्तमान त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत, जनपद एवं जिला पंचायत चुनाव के दूसरे चरण 20 फरवरी को होना है। चुनाव में प्रत्यशियों को भारी मात्रा में शराब की सप्लाई की जा रही है।
बता दे कि भानुप्रतापपुर ब्लाक के अंतर्गत 51 ग्राम पंचायत व 119 गांव है जहां पर इस समय चुनावी माहौल बना हुआ है। इन प्रत्याशियों को ओवर रेट में वृहद मात्रा में कर्मचारियों द्वारा शराब दिए व शराब खपाये जा रहे हैं।
भानुप्रतापपुर में महिला आबकारी अधिकारी पदस्थ है, जिनका भरपूर फायदा भी उठाए जा रहे है। बता दे वर्तमान में बरमन सुपरवाइजर है वही देशी में प्रदीप जो शासन प्रशासन के नियम कायदे को दर किनार करते हुए अपने नियम चला रहे है। अधिकारी के खास होने के कारण शिकायत के बावजूद भी कार्यवाही नही किया जा रहा हैं।