अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा सोनहत के दूरस्थ क्षेत्रों मतदान केंद्रों का दौरा कर सुविधाओं का जायजा लिया गया।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा सोनहत के दूरस्थ क्षेत्रों मतदान केंद्रों का दौरा कर सुविधाओं का जायजा लिया गया।
दिनांक 11.02.2025 को श्री राकेश कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन हेतु विकास खण्ड सोनहत के दूरस्थ क्षेत्रों में स्थापित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। सबसे पहले मतदान केंद्र प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला चकडांड़ का निरीक्षण करते हुए संस्था प्रमुख एवं सचिव को समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया। तत्पश्चात ग्राम अकलासरई में धान खरीदी केंद्र में उपस्थित ऑपरेटर को आसपास के अधिक से अधिक किसानों के ऑनलाइन पंजीयन का कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। अकलासरई ग्राम में स्थित बैरियर में उपस्थित नगर सैनिकों एवं कोटवारों को सघन जांच करने के निर्देश देते हुए संबंधितों से जानकारी ली गई। इसके पश्चात दूरस्थ ग्राम कचोहर पहुंचकर आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया गया।

 

केंद्र में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयों का वितरण किया जा रहा था। उपस्थित महिलाओं द्वारा बताया गया कि महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता नियमित ग्राम में आकर दवाइयों का वितरण करती हैं। ग्राम कचोहर में मतदान केंद्र प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला कचोहर का निरीक्षण किया गया। संस्था प्रमुखों एवं पंचायत सचिव से सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये। प्राथमिक शाला में बच्चों से चर्चा कर उनके अध्यापन की जानकारी ली गई। बच्चों से प्रश्न पूछे गए तथा पुस्तक का वाचन कराया गया। कुछ बच्चों के नहीं पढ़ पाने पर शिक्षक को अधिक ध्यान देकर बच्चों के शैक्षिक स्तर में सुधार लाने हेतु लगातार प्रयास करने बाबत निर्देशित किया गया। माध्यमिक शाला कचोहर में बच्चों से चर्चा करते हु गणित के प्रश्न हल कराया तथा शिक्षा को आवश्यक निर्देश देते हुए सभी बच्चों को समान रूप से फोकस करते हुए उनके शैक्षिक स्तर में सुधार किए जाने बाबत निर्देशित किया गया। इसके पश्चात ग्राम पंचायत भवन एवं उचित मूल्य दुकान का निरीक्षण करते हुए ग्रामीणों को मिलने वाली सामग्री की जानकारी ली गई।

 

पंचायत भवन के प्रांगण में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा करते हुए ग्राम के समस्त किसानों को पंजीयन कराने हेतु आग्रह किया गया। ग्राम पंचायत में सरपंच,एवं सभी पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को पंचायत के विकास हेतु आपसी समन्वय के साथ कार्य करने पर बल दिया गया। ग्राम निगनोहर में प्राथमिक शाला का निरीक्षण कर बच्चों से पुस्तक पढ़वाया गया। बच्चे पुस्तक पढ़ पा रहे हैं। बच्चों को लगातार स्कूल आने एवं खूब मन लगाकर पढ़ने हेतु प्रेरित करते हुए बच्चों को उत्साहित किया गया। ग्रामीणों से चर्चा करते हुए किसानों को ऑनलाइन पंजीयन करने हेतु कहा गया। ग्राम बंशीपुर पहुंचकर आदिवासी बालक आश्रम बंशीपुर का निरीक्षण किया गया ।

 

आश्रम में किचन , शयन कक्ष,कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए उपस्थित कर्मचारियों को तत्काल साफ सफाई करने के निर्देश दिए गए। सौर ऊर्जा के प्लेट तूफान से गिरकर टूट गए हैं जिसके कारण विद्युत की समस्या है। विभाग को तत्काल सूचित करने एवं आवश्यक व्यवस्था करने हेतु निर्देशित किया गया। उपस्थित कर्मचारियों को आश्रम में निवासरत सभी बच्चों की अच्छी देखभाल करने गुणवत्ता युक्त भोजन प्रदाय करने तथा नियमित अध्यापन किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। ग्रामवासियों से चर्चा करते हुए सभी किसानों को पंजीयन करने हेतु तथा अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री एरोन बखला साथ में रहे।

Related News