संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ ने की प्रेसवार्ता
भानुप्रतापपुर। भाजपा सांसद भोजराज ने टी आई भानुप्रतापपुर एवं पुलिस विभाग के साथ गाली -गलौच एवं अभद्र व्यवहार से नाराज संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ के समस्त सदस्यों ने भानुप्रतापपुर थाना में सांसद के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। यदि सांसद माफी नही मांगे जाने पर धरना प्रदर्शन व उग्र आंदोलन करने की बात कही गई।
उज्जवल दीवान प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व ने पुलिस परिवार के सदस्यों ने मामले को लेकर बुधवार को प्रेसवार्ता आयोजित की गई। श्री दीवान ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि
सांसद भोजराज नाग ने अपने आप को व्हीआईपी बताते हुए दिनांक 09 फरवरी को भानुप्रतापपुर में छत्तीसगढ़ के जवानों का अपमान किया है उनके शौर्य व साहस का अपमान किया है जो जवान 24 घंटे दिन रात छत्तीसगढ़ में शांति, अमन लाने के लिए अपनी जान की बाजी लगाकर काम कर रहे हैं उनमें से एक जांबाज निरीक्षक रामेश्वर देशमुख जो 100 से ज्यादा नक्सली एनकाउंटर में लगभग 60 नक्सलियों को ढेर कर चुके हैं और उनके साथ थाना भानुप्रतापपुर के पुलिस स्टाफ जो लगभग हर नक्सली मुठभेड़ में शामिल रहते हैं सांसद भोजराज नाग ने उनकी वीरता व साहस को नीचा दिखाने का प्रयास किया है । जिस सिपाही को भारत के राष्ट्रपति व सरकार ने वीरता पदक व और अन्य कितने सारे पदकों से उन्हें सम्मानित किया गया है ऐसा व्यक्ति जो अपनी ड्यूटी के दौरान शालीनता से बात कर रहा है सांसद को कुछ भी नहीं बोल रहा है सर शब्द से संबोधित कर रहा है उसे सांसद बेवजह बदतमीज कह रहे हैं वसुलीबाज कह रहे हैं, सांसद भोजराज नाग की सारी बदतमीजी वीडियो में देखी जा सकती है सांसद ने थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख को वसूलीबाज कहा है गाड़ियों से वसूली कर रहे हो कहा है सांसद जी आप वसूली करने का साक्ष्य प्रस्तुत करें और नही तो जनता के सामने आपको पुलिसकर्मियों से क्षमा याचना करनी पड़ेगी। थाने के अंदर सांसद भोजराज नाग का एक समर्थक पुलिस कर्मियों को लाइन से खड़े करके झापड़ करने की बात कह रहा है और सांसद कुछ नही बोल रहे हैं अब यह गुंडागर्दी हम सहन नहीं करेंगे और इसका संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ घोर विरोध करता है। सांसद जी को पता होना चाहिए कि कोई भी Z+ सुरक्षा प्राप्त व्यक्ति को 3 घण्टे पहले अपने आवागमन की सूचना देनी होती है सांसद जी का प्रोटोकॉल शाम 7 बजे कांकेर कंट्रोल रूम को सूचना दिया था तो तुरन्त पुलिस कैसे व्यवस्था कर पायेगी यदि सांसद भोजराज नाग वीडियो जारी कर और लिखित में पुलिसकर्मियों से माफी नहीं मांगेंगे तो आचार संहिता समाप्त होने के बाद कांकेर सांसद भोजराज नाग के खिलाफ संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ कांकेर से लेकर दिल्ली तक मोर्चा खोलेगा और अपने जवानों के सम्मान के लिए जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में संयुक्त पुलिस कर्मचारी एवं परिवार कल्याण संघ के समस्त सदस्य धरना प्रदर्शन करेंगे इसके लिए प्रशासन जिम्मेदार होगी।
इनके अलावा निर्मला कोमरे, पार्वती तेता, चांदनी भुआर्य, खुशबू ठाकुर ने सांसद के व्यवहार से आहत है वे मांफी मांगे। इस अवसर पर भारी संख्या में पुलिस परिवार के महिला सदस्य उपस्थित रहे।
Related News