पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी अध्यक्ष व वार्ड प्रत्याशियो को जीतने कर रहे जनसंपर्क
दुर्जन सिंह
बचेली। नगर निकाय के चुनाव को लेकर बचेली में कंाग्रेस और भाजपा दोनो एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने 8 फरवरी, शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं बस्तर लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद दीपक बैज दंतेवाड़ा के लौह नगरी बचेली पहुॅचे। जहॉ पर बचेली पालिकाध्यक्ष के लिए समर्थन मांगा साथ ही सभी वार्डो में कांग्रेस प्रत्याशियो को जीताने की अपील की।
बैज ने कहा कांग्रेस का माहौल जबरदस्त है, बचेली में अध्यक्ष व पार्षदो में कंाग्रेस की जीत होगी। पिछले कार्यकाल में भी अच्छा कार्य हुआ है।
शनिवार को केन्द्रीय विघालय फुटबॉल मैदान में हैलीपैड में सुबह करीब 11 बजे पहुॅचे, जहॉ स्वागत पश्चात नगर के लेंबर हाटमेंट पुराना मार्केट सहित अन्य वार्डो में जाकर जनसभा को संबोधित किया एवं कंाग्रेस को मत देने की अपील की। इस दौरान अवधेश सिंह गौतम, संतोष दुबे, संजीव साव, उस्मान खान, सलीम रज़ा उस्मानी, फिरोज नवाब, हीरालाल, अविनाश सरकार, सलमान नवाब एवं सभी वार्डो के प्रत्याशी, कंाग्रेसी कार्यकर्ताओ की मौजूदगी रही।
इधर नगर पालिका चुनाव को लेकर बचेली नगर में कंाग्रेस पार्टी का प्रचार जोरो पर है। पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नगर में सभी वार्डो, मोहल्लो में घर-घर जाकर संपर्क करते हुए अध्यक्ष के लिए एवं सभी 18 वार्डो मेें अपने प्रत्याशियो की मत देकर जीताने की अपील कर रहे है। कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि कंाग्रेस का फोकस बचेली नगर के विकास पर है, पिछले कार्यकाल में भी नगर के लोगो के हित को ध्यान में रखते हुए कई कार्य हुए हंै, उन्होंने कहा कि मुझे भरोसा है इस बार भी जनता कांग्रेस को जीतायेगी।
हमने करके दिखाया और हम करके दिखाएंगे टैग लाईन के साथ घोषणा पत्र जारी
ब्लॉक कंाग्रेस पार्टी ने निकाय चुनाव को लेकर घोषणा पत्र जारी किया है। जिसमे हमने करके दिखाया और हम करके दिखाएंगे टैग लाईन के साथ जारी किया है। पिछले कार्यकाल में हुए कार्यो एवं आगामी चुनाव में जीत के बाद जिन्ह कार्यो को किया जाना है उसे उल्लेखित किया है। जिसमें ट्रांसपोर्ट नगर निर्माण की स्वीकृति, छठ घाट जीर्णोद्घार, बस स्टेंड दुकानो का पुननिर्माण, स्कूल का जीर्णोद्घार, सौंदर्यीकरण, उघान निर्माण, गौरवपथ निर्माण, कोरोना महामारी में घर-घर राशन एवं दवाईयां उपलब्ध, गौरवपथ निर्माण में विस्थापित और प्रभावित दुकानदारों को विस्थापित कर दुकानों का निर्माण, स्वच्छता में 3 स्टार रैकिंग के साथ राष्ट्रपति पुरूस्कार प्राप्त कर नगर को गौरवान्वित किया व अन्य कार्य शामिल है। अब घोषणा पत्र में वेस्ट मेनेजमेंट प्लांट की स्थापना, अपेालो में बीपीएल परिवारो की नि:शुल्क चिकित्सा लाभ, सभी वार्डो में हेल्पलाईन नंबर की व्यवस्था समेत अन्य उल्लेखित है।