कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने की मतदान की अपील

आपका एक वोट विकास की दिशा तय करेगा

कोरिया। जिले में आगामी नगर पंचायत और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने जिले के सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए हर नागरिक की भागीदारी जरूरी है। मतदान की तिथियां पटना नगर पंचायत में 11 फरवरी 2025 एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 17 एवं 23 फरवरी 2025 को है।

एक वोट विकास की दिशा तय करेगा
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा, आपका एक वोट विकास की दिशा तय करेगा। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे जाति, धर्म या रिश्तों से ऊपर उठकर योग्य एवं ईमानदार प्रत्याशी का चयन करें।

पहले मतदान, फिर जलपान
उन्होंने युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों से परिवार, पड़ोसियों और मित्रों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की। उन्होंने कहा, आपका वोट आपका अधिकार है, इसे व्यर्थ न जाने दें।