सरायपाली- राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सभी नगरीय निकाय के चुनावों में अध्यक्ष व पार्षदों के चुनाव ईवीएम मशीन से किया जाना है । इस हेतु एक ही मशीन में अध्यक्ष व पार्षदों के लिए बटन दबाकर मतदान करना है । अभी तक आग अलग मशीनों से यह मतदान सम्पन्न किया जाता था किंतु इस बार एक ही मशीन से दो प्रत्याशीयो के लिए मतदान करने है इसलिए नगर के सभी वार्डो में कैम्प लगाकर मतदाताओं को किस तरह वोटिंग करनी है इसकी प्रत्यक्ष रूप से जानकारी दी जा रही है व उनके समस्याओं व जिज्ञासाओं का भी कैम्प में ही समाधान किया जा रहा है । इस पहल को वार्ड के मतदाताओं ने एक अच्छी पहल व प्रयास के लिए प्रशासन का आभार भी व्यक्त किया है ।
इस संबंध में सरायपाली निर्वाचन अधिकारी व एसडीएम नम्रता चौबे ने जानकारी देते हुवे बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर महासमुन्द विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार ए.आर.ओ. मनीषा देवांगन (अति. तहसीलदार) के मार्गदर्शन में “जाबो कार्यक्रम”, “जागव वोटर अभियान” अंतर्गत नगरीय निकाय चुनाव – 2025 में मतदाता जागरूकता अभियान सहित नये ईव्हीएम मशीन का नगर के सभी वार्डों में प्रदर्शन का निरंतर क्रम चलाया जा रहा है।
नगर पालिका परिषद सरायपाली के सीएमओ दिनेश यादव के नेतृत्व में नगर के वार्डों में चिन्हांकित स्थानों पर तथा तहसील कार्यालय, नगर पालिका परिषद सरायपाली के कार्यालय परिसर में टीम बना कर मास्टर ट्रेनर्स शैलेन्द्र नायक, उपेंद्र बरिहा, टीकाराम चौधरी, मनोज पटेल एवं सहयोगी नरेश नायक, देवानंद नायक, श्रवण प्रधान, कामता पटेल के साथ पुलिस बल सहित मतदान की प्रक्रिया और मशीन में दो मत देने के लिए मतदाता को प्रेक्टिकल माध्यम से बताया जा रहा है। इसमें मतदाताओं के मन में मतदान की प्रक्रिया की जिज्ञासा और उत्साह बना हुआ है। विभिन्न वार्डों के अभ्यर्थियों और मतदाताओं की भीड़ इस अभियान में जुड़कर मतदान प्रक्रिया की समझ बना रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इस बार नगरीय निकाय चुनाव 2025 नये ईव्हीएम मशीन के माध्यम से संपन्न होगा। नये मशीन में मल्टीपल पोस्ट्स, मल्टीपल शीट्स अर्थात बहु पदीय, बहु स्थानिक की सुविधा दी गयी है, जिसमें अध्यक्ष और पार्षद के दोनों पदों के लिए निर्वाचन संपन्न होगा। प्रत्येक मतदाता के द्वारा मशीन के मतदान युनिट में अध्यक्ष और पार्षद के लिए मशीन में पृथक – पृथक दो बटन दबाकर मतदान किया जाएगा। मतदान के समय पहले बटन के दबने पर मतदान युनिट में छोटी बीप की आवाज और दूसरे बटन के दबने पर लम्बी बीप की आवाज आएगी, जिससे मतदान संपन्न हो जाएगा। निर्विरोध अभ्यर्थी वाले वार्डों या अध्यक्ष के पद की स्थिति में केवल संबंधित पद अनुसार एक ही बटन दबाकर मतदान किया जाएगा। निर्वाचन अधिकारी नम्रता चौबे ने सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लेने की अपील की है।
नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु सरायपाली के सभी 15 वार्डों में नये ईव्हीएम मशीन का प्रदर्शन जारी

08
Feb