सक्ती: सक्ती नगर में नगरी निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण कराए जाने एवं मतदाताओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा के निर्देश पर एसडीपी मनीष कुंवर के साथ पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी ने नगर के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए शांतिपूर्वक मतदान करने की मतदाताओं से अपील की इस अवसर पर एसडीपी मनीष कुंवर ने कहा नगरी निकाय चुनाव 11 जनवरी को हो रहा है शांतिपूर्ण चुनाव कराए जाने के लिए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था बनाई गई है हर जगह पर पुलिस टीम नजर बनाए रखी गई कहीं भी किसी प्रकार की घटना की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंचकर सुरक्षा प्रदान करेगी उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा सभी अपने मतों का प्रयोग करें और शांतिपूर्वक मतदान करें किसी भी प्रकार के प्रलोभन या डराने धमकाने की कोशिश कोई करता है तत्काल पुलिस को सूचना करें पुलिस इस पर तत्परता से कार्रवाई करेगी थाना प्रभारी बृजेश तिवारी ने कहा पेट्रोलिंग पार्टी प्रत्येक मतदान केंद्र पर पर नजर बनाए रखेगी मतदाता की सुरक्षा और निष्पक्ष मतदान को लेकर पुलिस प्रशासन समय रहते सारी तैयारियां पूर्ण करने में जुटा है मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें सभी मतदाताओं से अपील है
सक्ती नगर में शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था, मतदाताओं से अपील

08
Feb