रायपुर। RAIPUR VIDEO : राजधानी में देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार ने एक्टिवा सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी। जिसके कारण तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज मेकाहारा अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि, कार में एक युवक और एक विदेशी युवती सवार थी। इस दौरान दोनों नशे में धुत थे। हादसे के बाद युवती ने हंगामा मचाया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया है. पूरा मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, यह पूरा मामला तेलीबांधा थाना इलाके का है। जहां के VIP रोड में तेज रफ्तार कार ने तीन युवकों को टक्कर मार दी। जिसके बाद मौके पर भीड़ इकठ्ठा हो गई। इस दौरान कार सवार विदेशी युवती (रशियन ) ने मौके पर जमकर हंगामा किया। जिसका वीडियो भी अब सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि, युवती गलती करने के बाद भी वहां मौजूद पुलिस वालों से बहस कर रही है।
Related News