CG NEWS : ट्रांसफार्मर में लगी आग, दहशत में लोग…

रायपुर। CG NEWS : राजधानी के डीडी नगर क्षेत्र में बुधवार को अप्पू स्वीट्स के पास लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगते ही वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। इसी दौरान ट्रांसफार्मर में तेज धमाका भी हुआ, जिससे आसपास के लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे।

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि ट्रांसफार्मर में आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी। फिलहाल बिजली विभाग ने एहतियातन इलाके की बिजली आपूर्ति बंद कर दी है और स्थिति सामान्य करने के प्रयास जारी हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में पहले भी ट्रांसफार्मर में खराबी की शिकायतें आई थीं, लेकिन इसे नजरअंदाज कर दिया गया। गनीमत रही कि समय रहते आग बुझा ली गई, वरना बड़ा नुकसान हो सकता था। प्रशासन अब मामले की जांच कर रहा है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Related News

Video Player

Related News