रायपुर पुलिस ने नशीली टेबलेट की तस्करी करते आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा…

रायपुर, 5 फरवरी 2025: रायपुर पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली टेबलेट्स की बिक्री करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शशांक पाण्डेय उर्फ सेम को थाना आजाद चौक क्षेत्र स्थित भोईपारा में सुलभ के पास रंगे हाथ पकड़ लिया गया। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और थाना आजाद चौक पुलिस की संयुक्त टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

आरोपी के पास से 220 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट Nitrosum-10, बिक्री से प्राप्त 18,000 रुपये तथा घटना में प्रयुक्त एक्टिवा वाहन (नंबर: CG/04/PB/4311) बरामद किया गया। यह वाहन कीमती करीब 50,000 रुपये का था। आरोपी शशांक पाण्डेय के खिलाफ थाना आजाद चौक में नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश में रायपुर पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम लगातार नशीली पदार्थों की तस्करी और अवैध बिक्री के मामलों में कार्रवाई कर रही है।

Related News

दिनांक 4 फरवरी 2025 को टीम को सूचना मिली कि भोईपारा में एक व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली टेबलेट बेच रहा है। सूचना के आधार पर टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी शशांक पाण्डेय को गिरफ्तार किया। उसने नशीली टेबलेट्स रखने और बेचने का कोई वैध दस्तावेज नहीं प्रस्तुत किया और लगातार पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।

गिरफ्तार आरोपी शशांक पाण्डेय, जो रायपुरा डी.डी.नगर का निवासी है, के खिलाफ आगे की पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अन्य आरोपियों के संबंध में भी जांच जारी है और विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र ताम्रकार, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट के प्रभारी निरीक्षक परेश कुमार पाण्डेय और उनकी टीम के सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related News