municipal councilor elections- नपा पार्षद चुनाव में 9 बागी प्रत्याशियों को भाजपा ने किया निष्काषित

 राखी चौहान पहले भी निष्काषित हो चुकी है
दिलीप गुप्ता
सरायपाली। नगरपालिका निकाय चुनाव में सरायपाली के 8 वार्डो में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे 9 बागी प्रत्याशियों को भाजपा ने 6 वर्षो के लिए निष्कासित कर दिया है । इस संबंध में आज ही मुख्यालय से आदेश जारी किया गया है ।
पार्टी मुख्यालय से जारी सूची के अनुसार वार्ड कर्मण 1 से बिहारी चौहान व खिऱचंद बारी , वार्ड क्रमांक 2 से नितेष प्रधान , वार्ड क्रमांक 4 से बंशी गोपाल चंद्रा , वार्ड क्रमांक 7 से केकती चंदू जायसवाल , वार्ड क्रमांक 8 से आशीष गोस्वामी , वार्ड क्रमांक 9 से रश्मि साहू , वार्ड क्रमांक 11 से राजकुमारी सिदार व वार्ड क्रमांक 15 से राखी चौहान को पार्टी विरोधी गतिविधियों व अनुशासन हीनता के आरोप में 6 वर्षो के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है ।
ज्ञातव्य हो कि वार्ड क्रमांक 15 से राखी चौहम भाजपा की टिकिट से पार्षद चुनी गई थी बाद में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरायपाली विधानसभा चुनाव के दौरान एक चुनावी सभा मे वह कॉन्ग्रेस प्रवेश कर ली थी । बाद में भाजपा की सरकार बनने पर वह पुन: भाजपा में शामिल हो गई थी । अब वह पुन: पार्टी से निष्कासित कर दी गई है। इसी तरह वार्ड क्रमांक 4 से बंशी गोपाल चंद्रा भाजपा के नपाध्यक्ष रहे चंद्रकुमार पटेल के खासमखास व काफी करीबी है उन्हें भी पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
—-

Related News