नर्मदा जयंती 2025: नर्मदा मैया की महिमा और महोत्सव की धूम…

पुण्य सलिला नर्मदा जी की जयंती 4 फरवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी। इस अवसर पर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष और विधायक डॉ. सीता सरन शर्मा ने नर्मदा मैया की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि “नर्मदा हमारी जीवन रेखा है।” उन्होंने बचपन की यादों को ताजा करते हुए बताया कि नर्मदा मैया का आशीर्वाद सदैव हमारे साथ रहता है और उनका वरद हस्त हम सभी पर बना रहता है।

नर्मदा जयंती महोत्सव की शुरुआत 1978 में सिद्ध संत ब्रम्हलीन राधे महाराज और स्व ज्ञान चंद मस्टे द्वारा की गई थी। इस अवसर पर नर्मदा जी की शोभा यात्रा भी आयोजित की जाती है, जिसमें सैकड़ों दीप जलाए जाते हैं और नर्मदा के पवित्र जल में श्रद्धालु स्नान करते हैं। इस आयोजन में संत महात्माओं, नेताओं और जन प्रतिनिधियों का सक्रिय योगदान रहता है।

मां नर्मदा की महिमा अपरंपार है। बताया जाता है कि नर्मदा जल में औषधीय गुण होते हैं, जिससे स्नान और सेवन से अनेक बीमारियां ठीक हो जाती हैं। नर्मदा तट पर श्राद्ध करने से पितरों की कृपा मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। यहां के कंकड़ों से निर्मित नर्मदेश्वर मंदिर इसका जीवंत प्रमाण है।

Related News

वहीं, नर्मदा जयंती के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस गरिमामयी समारोह में आने की सहमति दी है, जिससे नर्मदापुरम वासियों का उत्साह और भी बढ़ गया है।

इस अवसर पर नर्मदा के चरणों में विनय अर्पित करते हुए “मातु नर्मदे” का गान किया जाएगा।

नर्मदा जयंती महोत्सव एक श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक है, जो हर साल नर्मदा के भक्तों के दिलों में नयी ऊर्जा और आस्था का संचार करता है।

Related News