CG: चुनाव जीतने प्रत्याशी लगा रहे कई जुगत…

राजनांदगांव | CG: शहर के विभिन्न वार्ड में चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी कई जुगत लग रहे हैं। मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने प्रचार- प्रसार के अलावा मतदान का निमंत्रण भी अनोखे अंदाज में दिया जा रहा है। शहर के वार्ड नंबर 23 गुरु गोविंद सिंह वार्ड लालबाग में प्रत्याशी अक्षत सुपारी से मतदाता पर्ची बांट रहे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी द्वारा इस वार्ड से मतदाताओं को मतदाता पर्ची के साथ अलग से एक प्लास्टिक के जी़पपैक में पीला चावल और एक सुपारी दिया जा रहा है जो मतदाताओं को मतदान के लिए बुलावा है। अक्षत सुपारी देने को लेकर वार्ड के भाजपा प्रत्याशी राजा मखीजा ने कहा कि इसके पीछे की वजह सिर्फ इतनी है कि हम कोई शुभ काम करते हैं तो बुलावे के लिए न्योता पीला चावल और सुपारी से दी जाती है। इसी सोच को लेकर मतदाताओं को मतदाता पर्ची के साथ अक्षत सुपारी भेजा जा रहा है।

नगर निगम चुनाव में प्रचार-प्रसार को लेकर प्रत्याशियों को काफी कम समय मिला है। लगभग 10 दिन के प्रचार- प्रसार में प्रत्याशी मतदाताओं के बीच अपनी अलग छाप बनाने में लगे हुए हैं। मतदाताओं को अपने पक्ष में रिझाने और अपने प्रति आकर्षित करने अलग-अलग तरीके भी आजमा रहे हैं।

Related News

 

Related News