राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप चुनाव संपन्न कराएं.. कलेक्टर

बैकुंठपुर / कोरिया – त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत चल रहे द्वितीय चक्र के प्रशिक्षण का कलेक्टर श्रीमती चन्दन संजय त्रिपाठी एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने जायजा लिया।द्वितीय चक्र के पहले दिन का प्रशिक्षण गत रविवार को सेंट जोसेफ़ इंग्लिश मीडिया स्कूल रामपुर में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी क्रमांक-01शामिल हुए।
कोरिया कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने प्रशिक्षण ले रहे कर्मियों को चुनाव के सभी बारीकियों पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने स्थानीय चुनाव और विधानसभा, लोकसभा के चुनावों में अंतर को समझाते हुए ध्यान रखने योग्य प्रमुख बिन्दुओं को रेखांकित किया। आगे कलेक्टर ने कहा कि पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के मतपत्र अलग-अलग रंगों का होगा। बड़ी सावधानी से एवं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप पारदर्शिता पूर्वक काम करें। मतगणना भी मतदान केंद्र पर ही किया जाना है इसलिए समय का खास ध्यान रखें। इस दौरान एस डी एम दीपिका नेताम सहित रिटर्निंग अधिकारी,सहायक रटर्निंग अधिकारी पंचायत एवं मास्टर ट्रेनर्स मौजूद रहे।

Related News