त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : भाजपा से डीडीसी हेतु क्षेत्र क्र. 10 के लिए किरीतराम नाग ने भरा नामांकन,ग्रामीणों में भारी उत्साह

पत्थलगांव(दिपेश रोहिला) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पत्थलगांव विकासखंड अंतर्गत डीडीसी, बीडीसी, पंच,सरपंच, पद के लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में पत्थलगांव विधानसभा से क्षेत्र क्रमांक 10 लिए जिला पंचायत सदस्य पद हेतु भाजपा समर्थित प्रत्याशी किरीतराम नाग ने जशपुर जिला पंचायत कार्यालय पहुंचकर अपना नामांकन फार्म जमा किया है। वहीं इस चुनाव को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा जा रहा है। इस दौरान उन्होंने निर्वाचन अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन फार्म भरकर प्रस्तुत किया है।

विदित हो कि राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में 17 फरवरी से शुरू होगा। पंचायत चुनाव के लिए नामांकन 27 जनवरी से शुरू हो चुका है और यह प्रक्रिया 3 फरवरी तक चलेगी। जिसमें पंचायत चुनाव के लिए मतदान तीन अलग-अलग तारीख 17, 20 और 23 फरवरी को होंगे, एवं हर चरण में अलग-अलग क्षेत्रों के मतदाता अपने प्रत्याशियों लिए मतदान करेंगे।

इस दौरान ग्रामीण अनिल चौहान का कहना था कि हमारी मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सदैव विकास के लिए जो प्रतिबद्ध होगा उसे ही मतदान करेंगे,जिससे कि हमारी किसी भी तरह की समस्याओं को लेकर कहीं भटकना ना पड़े। और बिजली,पानी,सड़क,नाली के कार्यों पर ग्रामीणों की सुविधा हेतु किसी प्रकार की समस्या ना उठानी पड़े।

इस दौरान मनबोध नाग,रवि आर्य,रूपसिंह चौहान,मालती सिदार,प्रिया नाग,सुनीता चौहान,अरबाज अली,मनकुंवर राठिया,बालमती सिदार,कमला सिदार,अन्नू चौहान, भरत सिंह सिदार समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।

Related News