सामान्य प्रेक्षक स्थानीय निर्वाचन भानुप्रतापपुर निरीक्षण में पंहुचे

स्ट्रांगरूम ,नाम निर्देशन पंचायत एवं नगरीय निकाय का अवलोकन किया

भानुप्रतापपुर। आज स्थानीय निर्वाचन के सामान्य प्रेक्षक कुमार विश्वरंजन (भाप्रसे) निरीक्षण के लिए भानुप्रतापपुर पंहुचे। आज प्रेक्षक ने नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के नाम निर्देशन पत्रों के बारे में जानकारी ली। एसडीएम और रिटर्निंग आफिसर गंगाधर वाहिले ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 2 और पार्षदों के लिए कुल 34 पार्षदों ने नामांकन जमा किया है। सभी का आवेदन संवीक्षा में स्वीकृत हुआ है।

 

Related News

आज प्रेक्षक ने जनपद सदस्य के नामांकन कक्ष जहां तहसीलदार द्वारा जनपद सदस्यों का नामांकन लिया जा रहा है का भी अवलोकन किया। इसके बाद सामान्य प्रेक्षक ने संग्रहण वितरण केंद्र सेजेस उच्चतर माध्यमिक शाला भानुप्रतापपुर जाकर स्ट्रंाग रूम ,मतगणना ,संग्रहण वितरण के बारे मे पूरी जानकारी ली। भानुप्रतापपुर जनपद पंचायत के 52 ग्राम पंचायतों के लिए 127 मतदान दल एवं 15 रिजर्व कुल 142 दल एवं नगर पंचायत के लिए 15 मतदान दल रिजर्व 2 कुल 17 मतदान दलों को सामग्री वितरण किया जावेगा। आज इस अवसर पर प्रेक्षक के साथ रिटर्निंग आफिसर नगर पंचायत गंगाधर वाहिले, रिटर्निंग आफिसर पंचायत सुरेंद्र उर्वशा, सहायक रिटर्निंग आफिसर कृष्णा पाटले, निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर, सीएमओ नगर पंचायत इंद्रलाल पटेल उपस्थित थे।

Related News