CG NEWS : नगरीय निकाय चुनाव में मतदान प्रक्रिया में बदलाव…

तिल्दा नेवरा। CG NEWS : तिल्दा नेवरा, 31 जनवरी 2025: आगामी नगरीय निकाय चुनाव में तिल्दा नेवरा के मतदाताओं के लिए एक नई और महत्वपूर्ण व्यवस्था की गई है। इस बार, मतदाताओं को दो अलग-अलग पदों—अध्यक्ष और पार्षद—के लिए दो बार वोट डालने होंगे। चुनाव अधिकारियों के अनुसार, यह प्रक्रिया मल्टीपोस्ट ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से होगी, जिसमें दोनों पदों के लिए एक साथ मतदान करना होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार, ईवीएम मशीन का उपयोग किया जाएगा, जिसमें अध्यक्ष और पार्षद दोनों पदों के प्रत्याशियों की सूची एक ही स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी। मतदाता को पहले अध्यक्ष पद के लिए और फिर पार्षद पद के लिए अलग-अलग बटन दबाने होंगे।

तिल्दा नेवरा में मल्टीपोस्ट ईवीएम मशीन के इस्तेमाल का डेमो विभिन्न स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, ताकि मतदाता पूरी प्रक्रिया को समझ सकें। इसके लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।

डेमो प्रदर्शन की योजना इस प्रकार है:

– 02 फरवरी 2025 को:

– वार्ड क्रमांक 1, 2 और 22 के लिए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर भवन, सासाहोली (10:00 AM – 12:00 PM)

– वार्ड क्रमांक 19, 20 और 21 के लिए सामुदायिक भवन, मौली माता मंदिर, वार्ड क्रमांक 19 (12:30 PM – 2:00 PM)

– गोदड़ी धाम, वार्ड क्रमांक 6 (3:00 PM – 5:00 PM)

– वार्ड क्रमांक 7 और 8 के लिए शीतला माता मंदिर, वार्ड क्रमांक 8 (10:00 AM – 12:00 PM)

– वार्ड क्रमांक 9 और 10 के लिए प्राथमिक शाला भवन, पुरानी बस्ती, वार्ड क्रमांक 9 (12:30 PM – 2:00 PM)

Related News