मामला नगर के अंग्रेजी-देशी शराब दुकान
भानुप्रतापपुर। नगर के अंग्रेजी व देशी शराब दुकान में आबकारी अधिकारी के संरक्षण में कर्मचारियों द्वारा नियम कायदे कि धज्जियां उड़ाते हुए कोचियों को भारी मात्रा में शराब उपलब्ध कराए जा रहे है। चुनाव व मेला मढ़ई का माहौल होने से रोजाना सैकड़ो कोचिया अंग्रेजी व देशी दुकान पहुचकर भारी मात्रा में शराब ले रहे है।
नगरीय निकाय, पंचायत चुनाव के साथ ही मेला मढई का दौर शुरू हो गया है। जिसके चलते शराब के खपत भी वृहद मात्रा में हो रही है। कोचियों के माध्यम से प्रत्येक गावो में खुलेआम शराब बेचे जा रहे है। इन कोचियों को दर रेट से कुछ अधिक मूल्य पर सेल्समैन व सुपरवाइजर के द्वारा भारी भरकम शराब आसानी से मिल जा रहे है। सुबह से शाम तक कई कोचिया झोला लेकर दुकान में दिख जाएंगे।
बता दे कि आबकारी मेडम भी यही तरह से दुकान का निरीक्षण नही किये जाना, शराब दुकान में बंद पड़े सीसी कैमरा को दुरुस्थ नही किये जाना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आबकारी मेडम अपने कार्य के प्रति कितने सजग व गंभीर है।