रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भारत के पर्यटन मानचित्र पर छत्तीसगढ़ एक उभरता हुआ राज्य बनकर उभरा है, जहां का प्राकृतिक सौंदर्य अद्वितीय है। छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक, पुरातात्विक, धार्मिक और प्राकृतिक धरोहरों के साथ-साथ इसकी प्राचीन लोक संस्कृति भी अत्यंत गौरवमयी है।
मुख्यमंत्री ने यह भी घोषणा की कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसे उद्योग का दर्जा दिया गया है, जिससे पर्यटन क्षेत्र में रोजगार के बड़े अवसर सृजित होंगे। उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी सरकार छत्तीसगढ़ में पर्यटन के क्षेत्र को समृद्ध बनाने के लिए पूरी तरह से दृढ़संकल्पित है।