जशपुर(दिपेश रोहिला) । जिले के थाना सन्ना क्षेत्रांतर्गत एक गांव की पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका आरोपी शिव नारायण सोनवानी के साथ लगभग एक वर्ष से जान पहचान है, उनके बीच बातचीत होती रहती थी, 18 जनवरी 2025 की रात करीब 9 बजे आरोपी शिव नारायण सोनवानी उसके घर के बाहर आया और कुछ जरूरी बात करना है कहकर बाहर बुलाया, शिव नारायण के बुलाने पर वह अपने घर से बाहर निकलकर उसके पास आई, तब शिव नारायण ने पीड़िता को जबरन खींचकर जंगल की ओर ले गया तथा और पीड़िता द्वारा मना करने के बावजुद उससे दुष्कर्म किया।
फिर प्रार्थिया को तुम किसी और लड़के से भी बात करती हो कहते हुए, हाथ मुक्का व मोबाइल फेंककर प्रार्थिया से मारपीट की तथा प्रार्थिया के होंठ व बाएं कान को दांत से काट दिया। रिपोर्ट पर थाना सन्ना में आरोपी शिव नारायण के विरुद्ध बी एन एस की धारा 64(1),118(1), 296,351(2) व 115(2) तहत् अपराध पंजीबद्ध करते हुए विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपी की पुलिस द्वारा पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान आरोपी के शंकरगढ़ जिला – बलरामपुर में होना पाए जाने पर पुलिस द्वारा आरोपी शिवनारायण सोनवानी को शंकरगढ़ जिला बलरामपुर जाकर हिरासत में लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने से व अपराध सबूत पाए जाने पर आरोपी शिव नारायण सोनवानी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
उक्त प्रकरण की विवेचना एवम आरोपी की गिरफ्तारी में सन्ना थाना प्रभारी बृजेश यादव, सहायक उप निरीक्षक सिरद साय पैंकरा,आरक्षक अभय चौबे,विमलेश्वर,प्रवीण खलखो व सुरेश खलखो की सराहनीय भूमिका रही है।