CG News: ब्याज एकादश राजनांदगांव ने जीता गुड मॉर्निंग ट्रॉफी…

एस ठाकुर, राजनंदगांव: गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब कमला कॉलेज राजनांदगांव एवं आयोजन के मीडिया पार्टनर दैनिक भास्कर के संयुक्त के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय फ्लड लाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का किताब बॉयज 11 राजनादगांव ने संघर्ष उतार चढ़ाव पल पल रोमांच से भरपूर मैच में अंतत संयम एकादश को पराजित कर गुड मॉर्निंग चमचमाती ट्रॉफी जीता । आठ, -आठ ओवर के फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बॉयज 11 राजनांदगांव ने संयम क्रिकेट टीम राजनंदगांव को 78 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा का पीछा करते हुए पहले ओवर में ही 20 रन अर्जित करके संयम इस मैच को आसानी से जीतने की स्थिति में आ गई थी। किंतु फाइनल मैच के मैच के मैन ऑफ दे रहे हार्दिक ने अपने पहले ओवर मे मेड इन ओवर फेंकते हुए तीन बहुमूल्य विकेट लेकर संयम को बैक फुट फर डाल दिया ।और फिर संयम क्रिकेट राजनंदगांव इस मैच में आखरी तक संघर्ष करती रही और अंतत उन्हें हर का सामना करना पडा। हिमांशु , शानदार गेंदबाजी की बदौलत फाइनल मैच के मेन ऑफ द मैच चुने गए। हिमांशु ठावरे अपने ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के खिताब से नमाजे गए
चार दिनों तक चलने वाली इस टूर्नामेंट में अंचल के ख्याति प्राप्त 16 टीमों को प्रवेश दिया गया था जिसका रंगारंग आगाज एस डी एम राजनंदगांव वर्मा जी के मुख्य आथित्य में संपन्न हुआ। पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद माननीय अभिषेक सिंह जी उपस्थित थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में आयोजन के दरमियान पूर्व सांसद मधुसूदन यादव जी। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता नीलू शर्मा जी एवं अन्य विशिष्ट अतिथिगणो नेअतिथि आसंदी सुशोभित की । उद्घाटन दिवस पर मुख्य अतिथि एसडीएम वर्मा ने कहा कि गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित रात के दूधिया रोशनी में खेले जाने वाला क्रिकेट टूर्नामेंट एक सराहनीय प्रयास है ।

गरिमामय समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह पूर्व सांसद माननीय अभिषेक सिंह जी के मुख्य अतिथ्य में संपन्न हुआ ।सर्वप्रथम आयोजान समिति सदस्यों ने मुख्य अतिथि अभिषेक सिंह जी का पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन स्वागत किया गया । पधारे हुए अतिथियों का भी स्वागत अभिनंदन किया गया
मुख्य अतिथि माननीय अभिषेक सिंह जी ने फाइनल के रोमांचंक मैच का आनंद भी उठाया आपने विजेता और उपजेता दोनों ही टीम को शुभकामनाएं बधाई दी। अपने सारगर्भित संबोधन में मुख्य अतिथि जी ने कहा कि ऐसे आयोजन से नगर का नाम गौरवन्वित होता है। गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब कमला कॉलेज राजनंदगांव के शानदार आयोजन से ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा है कि यह उनका पहला आयोजन है। मैं चाहूंगा कि गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब अपने इस शानदार आयोजन को अनवरत जारी रखें । आयोजन मैं पधारे हुए विशिष्ट अतिथ के रूप में पूर्व सांसद माननीय मधुसूदन यादव जी ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेलों में हार और जीत से बड़ा स्थान खेल भावना का होता है ।

विशिष्ट अतिथि आसंदी से माननीय नीलू शर्मा जी प्रदेश प्रवक्ता भाजपा ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोई भी टीम हारे या जीते हमेशा जीत खेल की होती है । विशिष्ट अतिथि शर्मा जी नेअपने संबोधन में कहां की राजनांदगांव मे जिस प्रकार क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन हो रहे हैं उससे आने वाले दिनों मे राजनंदगांव क्रिकेट नगरी के रूप में भी अपनी पहचान बनाने में जरुर सफल होगी। टूर्नामेंट के विजेता टीम बॉयज 11को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 41000 नगर तथा उपयोगिता टीम संयम क्रिकेट टीम राजनंदगांव को ट्रॉफी के साथ ₹21000 नगर पुरस्कार माननीय मुख्य अतिथि महोदय अभिषेक सिंह जी के कर कमलो से से प्रदान किया गया । प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार हिमांशु ठावृऐ को दिया गया वहीं सर्वश्रेष्ठ कैच के पुरस्कार यश ठाकुर को दिया गया। प्रतियोगिता के प्रत्येक मैच की ट्रॉफी प्रणय ट्रेवल्स एवं चांदी जडित 200 के नोट वैद ज्वेलर्स के सौजन्य से दिए गए ।

Related News

आयोजन समिति की ओर से समस्त अतिथि गणों को स्मृति प्रतीक् ससम्मान भेंट किया गया । इस आयोजन में विशेष सराहनीय अतुलनीव अमूल्य योगदान एवं सहयोग के लिए फार्म टू टेबल , बॉडी टेक जिम कार सिंगार, कर स्पा, मां ज्वेलर्स कृष्ण कैफे, जलाराम मिष्ठान, प्रणय ट्रैवल्स, बागड़ी ब्रदर्स स्वस्तिक स्पोर्ट्स नवीन सहकारी प्रेस नेमिनाथ टिंबर एवं सभी महानुभाव जिनका की प्रत्यक्ष या परोक्ष सहयोग रहा सभी को सम्मानित किया गया । मैच में मोबाइल स्कोरिंग करने वाले नमन अग्रवाल ,एवं मैनुअल स्कोरिंग करने वाले यमन ,आंखों देखा हाल सुनाने के लिए योगेश सिन्हा विकास साहू , के एस ठाकुर ,विपिन ठाकुर एवं एवं टूर्नामेंट में अंपायर का दायित्व निभाने के लिए डॉक्टर अभिषेक जोशी डॉक्टर डॉक्टर विकास राठौड़, अभिमन्यु चौबे नीरज शुक्ला संजीव श्रीवास्तव नीरज राठी, अंकुर कश्यप, संजय श्रीवास्तव, रूपेश मारिसा, शिशिर देवांगन नीरज शुक्ला तथा वरिष्ठ सदस्य राकेश ठाकुर पवन भैया ,संतोष गुप्ता तथा विकेट पिच तैयारी हेतु अंकुर कश्यप , रविंद्र सिंह राजू साहू हेमंत साहू सौरभ एवं मैदान व्यवस्था के लिए वेद साहू अमुख भटनागर ,चंद्रेश साहू पंकज लोहिया ,ऐश्वर्या साव . हर्षित . सूरज लोहिया. बाबू सभी को स्मृति प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। इस पूरे आयोजन में गुड मॉर्निंग क्रिकेट क्लब कमला कॉलेज राजनांदगांव के सभी ऊर्जावान सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया जिसके लिए सभी सदस्यों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया । ब्राउन बॉय दीपक को भी स्मृति भेट किया गया ।
अंत मेंआभार व्यक्त करते हुए संदीप साहू ने इस आयोजन को सफल बनाने में प्रत्यक्ष परोक्ष योगदान देने के लिए सभी का तथा प्रतिदिन मैच का आनंद लेने के लिए मैदान उपस्थित होने वाले दर्शकों का अपना बहुमूल्य समय देने हेतु समस्त अतिथियों का एवं स्पॉन्सर प्रायोजक एवं सहयोगियों के प्रति हृदय से से धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया ।

 

Related News