मुदवेन्डी में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का नया कैम्प स्थापित, सिविक एक्शन प्रोग्राम आयोजित..

बीजापुर:  बीजापुर जिले के दुर्गम क्षेत्र मुदवेन्डी में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का नया कैम्प 19 जनवरी 2025 को स्थापित किया गया। इस अवसर पर CRPF और कोबरा बटालियन द्वारा एक सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम मुदवेन्डी और आसपास के ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में बच्चों के लिए स्कूल ड्रेस, किताबें, पेन, पेंसिल, स्कूल शूज और बैग का वितरण किया गया। वहीं, युवाओं और महिलाओं को साड़ी, खेल-कूद का सामान, मच्छरदानी, लुंगी, कंबल, और खाने-पीने की सामग्री भी दी गई। इसके अलावा, गांव के ग्रामीणों की चिकित्सा जांच भी की गई और उन्हें दवाईयां वितरित की गई।

कैम्प कमाण्डेंट श्री सुनील कुमार राही के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में 85 बटालियन और कोबरा बटालियन के अधिकारी एवं जवान उपस्थित थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री अमित कुमार, कमाण्डेंट 202 कोबरा बटा और अन्य अधिकारी शामिल थे।

Related News

नए कैम्प के खुलने से ग्रामवासियों में उत्साह है और यह कार्यक्रम स्थानीय समुदाय के लिए महत्वपूर्ण साबित हुआ है।

Related News