CG NEWS: बीजापुर में 1789.440 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी, 2 आरोपी गिरफ्तार

CG NEWS:  बीजापुर पुलिस ने 18 जनवरी 2025 को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम हीरापुर में अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी। सीमावर्ती राज्य तेलंगाना और मध्यप्रदेश से अवैध शराब जिले में खपाई जा रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बासागुड़ा निवासी तिरूपति जंगम ने हीरापुर निवासी आयतु कारम के घर में अवैध शराब छिपाकर रखी है। इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना बासागुड़ा के प्रभारी निरीक्षक मनोज सिंह और अनुविभागीय अधिकारी श्री तिलेश्वर यादव ने छापेमारी की।

मुख्य आरोपी तिरूपति जंगम की निशानदेही पर आयतु कारम के घर में छापेमारी की गई, जहां से कुल 1789.440 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस शराब में GOA ब्रांड की 116 पेटी, McDowell’s No.1 की 7 पेटी और Kingfisher Beer की 82 पेटी शामिल थीं। अनुमानित कीमत 10 लाख 73 हजार 800 रुपये बताई जा रही है। शराब की पेटियों में कुल 1089.360 लीटर GOA शराब, 60.480 लीटर McDowell’s No.1 और 639.600 लीटर Kingfisher Beer थी।

पूछताछ में तिरूपति जंगम ने बताया कि गीदम निवासी सुल्तान द्वारा शराब की खेप लाकर आयतु कारम के घर में रखी जाती थी और फिर उसे आसपास के क्षेत्रों में बिक्री के लिए भेजा जाता था। तिरूपति जंगम ने आयतु कारम के घर में किराए के कमरे में शराब रखी थी, और जब पुलिस ने शराब से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे तो कोई दस्तावेज नहीं पेश किया गया।

Related News

पुलिस ने मौके पर मौजूद गवाहों के समक्ष शराब की वीडियोग्राफी कर अवैध शराब को जब्त किया। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है और अवैध शराब बिक्री के मामले में संलिप्त अन्य लोगों के संबंध में जांच जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर बीजापुर कोर्ट में पेश किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. तिरूपति जंगम, 51 वर्ष, बासागुड़ा, बीजापुर
  2. आयतु कारम, 55 वर्ष, हीरापुर कारमपारा, बीजापुर

Related News