नारायणपुर – जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकांक्षा खलखो के द्वारा ग्राम पंचायत सुलेंगा (गु0) में मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में चल रहे निर्माण कार्यो का औचक निरीक्षण किया गया।
उक्त ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी नरेगा के तहत् चल रहे 03 डबरी निर्माण एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के 07 आवास निर्माण कार्य वर्तमान में चल रहें है, जिसमें नियोजित मजदूरों की संख्या 100 है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत नारायणपुर द्वारा मनरेगा के हितग्राही बिसरू/सोमारू के डबरी निर्माण का निरीक्षण किया गया, जिसमे कुल 35 मजदूर कार्य क्षेत्र में कार्य कर रहे थे, जिनके जाॅब कार्ड एवं मेट माप पंजी का भी अवलोकन किया गया ।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही अग्नीबाई/सुकालू, बोधाबाई/सुखदेव, घसिया/मानसिंह के आवास निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया गया । उक्त सभी निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिया गया है। साथ ही मनरेगा के जाॅब कार्ड को अद्यतन करने एवं कार्य स्थल में नागरिक सूचना पटल बनवाने के निर्देश दिये गये है।
इस निरीक्षण में सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा पवन सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत नारायणपुर लोकनाथ पटेल, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, जितेन्द्र देवांगन, तकनीकी सहायक शक्ती तिवारी साथ ही ग्राम पंचायत स्तर के सरपंच रमेश नाग, रोजगार सहायक होलिका चालकी एवं मेट भी उपस्थित थे ।