रमेश गुप्ता, अमलेश्वर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव की मंशानुसार, तथा सांसद विजय बघेल के मार्गदर्शन में अमलेश्वर में पीएम स्वनिधि योजना का सफल क्रियान्वयन किया जा रहा है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रीति गुप्ता ने बताया कि शहरी पथ विक्रेताओं को उनके व्यवसाय को पुनः शुरू करने के लिए किफायती ऋण प्रदान करने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है।
कोविड-19 और लॉकडाउन के दौरान शहरी पथ विक्रेताओं की आजीविका पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा था, जिसे ध्यान में रखते हुए 1 जून 2020 को केंद्र सरकार ने पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत की। इस योजना का उद्देश्य पथ विक्रेताओं को कार्यशील पूंजी प्रदान करना है ताकि वे अपने व्यवसाय को फिर से शुरू कर सकें।
प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत शहरी पथ विक्रेताओं को 10,000 रुपये से लेकर 50,000 रुपये तक का ऋण प्रदान किया जाता है। अब तक अमलेश्वर में 115 से अधिक पथ विक्रेताओं ने आवेदन किया है, जिनमें से 61 प्रकरण स्वीकृत हो चुके हैं और 40 हितग्राहियों को बैंक से ऋण मिल चुका है। इसके अलावा, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत 25 हितग्राहियों और विभिन्न सहायता समूहों को बैंक से ऋण वितरित किया गया है।
इस योजना से लाभान्वित हुए पथ विक्रेताओं की आर्थिक स्थिति में सुधार आया है। उदाहरण स्वरूप, अनीता साहू पत्नी संजय साहू ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण प्राप्त कर सिलाई का कार्य शुरू किया है और अब वह अपने पति के साथ मिलकर घर खर्च चलाने में सहयोग कर रही हैं।
अमलेश्वर नगर पालिका द्वारा वार्डवार शिविरों का आयोजन कर पथ विक्रेताओं से आवेदन प्राप्त किए जा रहे हैं और प्रकरणों को बैंकों को प्रेषित किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से शहरी पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है।