Saraipali news- खेलों से हमारे जीवन में आता है अनुशासन : चातुरी नंद

विधायक चारी नंद ने बड़े साजापाली में अंतर शालेय बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

सरायपाली : सरायपाली विधायक चातुरी नंद ने ग्राम बड़े साजापाली में युवा क्षेत्रीय खेल एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति द्वारा आयोजित अंतर शालेय बालक बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य गीता रतन बंजारे, बड़े साजापाली की सरपंच पंकज साहू, सरायपाली शहर कांग्रेस अध्यक्ष आरएन आदित्य, कांग्रेस नेता रतन बंजारे, पुरुषोत्तम साहू, प्राचार्य यू एस पटेल, धर्मेंद्र सिदार विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक नंद समेत अतिथियों ने माता सरस्वती एवं विवेकानंद के छायाचित्र में माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चातुरी नंद ने कहा कि खेल में जीत या हार मायने नहीं रखती है बल्कि खेल में भाग लेना मायने रखता है। उन्होंने कहा कि हर खिलाड़ी के अंदर खेल भावना होनी चाहिए और अपना शत प्रतिशत भागीदारी निभानी चाहिए।

विधायक नंद ने कहा कि खेल से उत्तम स्वास्थ्य तो मिलता ही है यह सामाजिक ताने बाने को भी मजबूत बनाता है। खिलाड़ी सदैव टीम भावना से खेलता है जहां पर जाति, क्षेत्र व धर्म की सारी दीवारें टूट जाती हैं, खेल में हार जीत तो होती रहती है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से अपील किया कि वे अनुशासन का पालन करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें।

इस अवसर पर शिक्षक गण जे एल कर्ष, बी पी साव, एन एस पटेल सहित शिक्षक शिक्षकाएं, स्कूली छात्र छात्राएं और ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।  कार्यक्रम में पधारे क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद समेत अन्य अतिथियों ने इस अवसर पर स्कूल परिसर में स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा का लोकार्पण किया।

अंतर्राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी पंकज सेठ सम्मानित
विधायक चातुरी नंद ने सरायपाली क्षेत्र को गौरवान्वित करने वाले अंतर्राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी पंकज सेठ को स्मृति चिन्ह और शाल श्रीफल से सम्मानित किया।
प्रभात सेठ क्षेत्र के ग्राम रोहिना के निवासी है जिन्हें छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष २०२०-२१ में शहीद पंकज विक्रम खेल अलंकरण से सम्मानित किया गया था।

मेट एवं खेल भवन हेतु राशि स्वीकृति की घोषणा
खिलाड़ियों और आयोजन समिति की मांग पर विधायक चातुरी नंद खिलाड़ियों के लिए मेट और खेल भवन हेतु ५ लाख रुपए राशि स्वीकृत करने की बड़ी घोषणा भी की।