सामाजिक व मानव सेवा में अग्रणी मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति संस्था द्वारा गौसेवा का कार्य किया गया

सामाजिक व गरीब बच्चो की सेवा से हुई पहचान

सरायपाली :- क्षेत्र में कई ऐसी संस्थाएं हैं जो प्रचार प्रसार की दुनिया से दूर होकर अपने कर्तव्यों व आवश्यकता को समझते हुवे सामाजिक , धार्मिक व गरीब स्कूली बच्चो के साथ ही गरीब बस्तियों में जाकर उन्हें उनकी आवश्यकतानुसार सेवाएं प्रदान करते रहते हैं । ऐसी ही नगर में एक महिला संस्था जो कि मारवाड़ी युवा मंच महिला जागृति के नाम से संचालित है वह उपरोक्त क्षेत्रो में अपनी सक्रिय सेवाएं देने के बाद अब गौसेवा कार्यो में भी अपनी सक्रिय भूमिका प्रारम्भ करते हुवे है नव वर्ष की प्रथम एकादशी आज 10 जनवरी केंदूढार स्थित श्री बनवारीलाल अग्रवाल गौशाला में संस्था के सदस्यों के द्वारा गौशाला में गायों की सेवा की गई गायों की सेवा करने के लिए जागृति शाखा की सदस्यों के द्वारा गौशाला में विशेष गुल्लक की व्यवस्था की गई है जिससे एकत्रित धनराशि से गायों की सेवा की जाती है ।
संस्था की मीडिया प्रभारी श्रीमती नेहा अग्रवाल ने बताया कि गौशाला जाकर शाखा की बहनों को बहुत ही आनंद एवं सुख की प्राप्ति हुई और ऐसे ही आगे हमारी शाखा अपना सेवा प्रदान करते रहेगी ।उक्त कार्यक्रम में कंचन अग्रवाल ( अध्यक्ष ), सानिया अग्रवाल , नीलम अग्रवाल , नेहा अग्रवाल , सपना अग्रवाल ,मधु अग्रवाल व कंचन अग्रवाल उपस्थित थे