CG News: ओडिशा के पूर्व मंत्री के बेटे समेत 35 समर्थक हिरासत में: पंचायत चुनाव पर विवाद, नवीन पटनायक ने सीएम साय को लिखा पत्र”

दिलीप गुप्ता , सरायपाली :- राजनीति क्या नही कराती व राजनीति में सब जायज है वाली कहावत असज सरायपाली में भी देखने को मिली । एक छोटे से पंचायत प्रतिनिधि जैसे चुनाव के लिए ओड़िसा के पूर्व मुख्यमंत्री को पत्र लिखना पड गया यह काफी शोचनीय राजनीति को दर्शाता है । आज सुबह से ही एक लाज में अनेक लोगों को पुलिस के संरक्षण में गुप्तरूप से रखे जाने की नगर में चर्चा चल रही थी तो वही हिरासत में रखे गए लोगो के वाहनों व उनके चालको को भी थाने में नजरबंद जैसी स्थिति में रखने की चर्चाएं होती रही । इसकी जानकारी होने पर ओडिसा के मीडिया के पत्रकार साथी भी कवरेज के लिए पहुंच गए हैं पर उन्हें कोई भी व कुछ भी अधिकृत तौर पर जानकारी नही मिल रही है । कहा जा रहा है गृहमंत्री का फोन पुलिस के पास पहुंचने के कारण काफी सतर्कता बरती जा रही है ।कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने तैयार नही है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार झारसुगड़ा के पास एक पंचायत में पंचायत प्रतिनिधि का चुनाव होना था उसी को लेकर यह घटना सामने आई है । ओडिशा के पूर्व मंत्री नबो दास के बेटे विशाल दास सहित अनेक बीजेडी समर्थकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। करीब 35 लोगों को गुरुवार रात अलग-अलग थानों में पूछताछ के लिए बैठाया गया। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। ये सभी बीजू जनता दल (BJD) के समर्थक है।

यह घटना शुक्रवार को किरमीरा ब्लॉक अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव से ठीक पहले हुई। पूर्व मंत्री नबो दास के बेटे विशाल दास ने दावा किया कि पुलिस ने जानबूझकर उनपर कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री के बेटे समर्थक सरपंच और पंचायत समिति के सदस्यों के साथ महासमुंद टूर पर थे।

17-18 लोगों को सरायपाली थाने में रखा

Related News

ओडिशा के पूर्व मंत्री नबा दास के बेटे विशाल दास सहित करीब 17-18 लोगों को सरायपाली पुलिस ने थाने में पूछताछ के लिए रखा है। इस बीच पूर्व मंत्री के बेटे ने थाने से 51 सेकेंड का एक वीडियो जारी किया है।

अवैध रूप से डिटेन किया गया- विशाल दास

जिसमें उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है कि उनकी जान को खतरा है। थाने में हमारे सरपंचों को अवैध रूप से डिटेन किया गया है। मुझे भी रात 2 बजे से बैठाया गया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ और ओडिशा की भाजपा सरकार से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करने की अपील की है।

विशाल दास ने कहा कि यह डेमोक्रेसी की हत्या है। लोग हमें वोट देते हैं। आप हमारी मदद करें, और ओडिशा वासियों की भी मदद करें।

डिटेन किए गए लोगों में महिलाएं भी शामिल

गुरुवार रात 2 बजे ओडिशा के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री नबा दास के बेटे विशाल दास सहित उनके 30-35 समर्थक और सरपंचों को सरायपाली, सांकरा और भंवरपुर थाने में बैठाया गया है। जिनमें महिलाएं भी शामिल है।

उन्हें क्यों और किस लिए बैठाया गया है, पूछने पर पुलिस के आला अफसर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक किरमीरा ब्लॉक अध्यक्ष विष्णु प्रिया साहू बीजू जनता दल छोड़कर बीजेपी में शामिल हुई थी। इसके बाद चैयरमेन विष्णु प्रिया साहू के खिलाफ बीजू जनता दल ने अविश्वास प्रस्ताव लाया था।

अविश्वास प्रस्ताव के लिए शुक्रवार सुबह से मतदान होना प्रस्तावित था, लेकिन महासमुंद पुलिस ने पूर्व मंत्री के बेटे सहित उनके समर्थक मतदाताओं को बीती रात से थाने में बैठाए रखा है।

सरायपाली पुलिस ने हिरासत के पीछे के कारणों या विशाल और अन्य के खिलाफ आरोपों को लेकर कोई औपचारिक बयान जारी नहीं किया है।

नवीन पटनायक ने सीएम साय को लिखा पत्र

ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को इस संबंध में पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा- आज सुबह 10.30 बजे ब्लॉक परिसर में अविश्वास प्रस्ताव में भाग लेना था। वे इसमें शामिल नहीं हो सके, क्योंकि उन्हें ओडिशा के एक पूर्व कैबिनेट मंत्री के बेटे विशाल दास के साथ कल आधी रात से हिरासत में रखा गया है।

मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप इस पर गौर करें और उन्हें तुरंत रिहा करवाएं और ओडिशा सीमा पर जाने के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें। हिरासत में लिए गए लोगों में से कई महिला पीआरआई सदस्य हैं।

Related News