CG News: स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय कटगोड़ी में नव वर्ष के अवसर पर न्योता भोज का आयोजन हुआ।जिसमें जिला शिक्षाधिकारी कोरिया श्री जीतेंद्र कुमार गुप्ता जी,अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व )सोनहत श्री राकेश कुमार साहू जी,मंडल अध्यक्ष सोनहत राजाराम राजवाड़े जी,पूर्व मंडल अध्यक्ष तथा विद्यालय प्रबंधन व विकास समिति अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद राजवाड़े ,
पूर्व जनपद अध्यक्ष एवं वर्तमान जनपद पंचायत सदस्य राम प्रताप मरावी जी,बीईओ सोनहत अरविंद सिंह , सहायक बीईओ हेमंत राजवाड़े , सरपंच कटगोड़ी राम कुमार सिंह ,पूर्व जनपद पंचायत सदस्य हीरालाल वरिष्ठ नागरिक बचनू साहू , धनेश्वर सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ. संस्था प्रमुख बीरेन्द्र बहादुर तिवारी एवं विद्यालय स्टाफ के समन्वयपूर्ण अतिथि सत्कार से उपस्थितजनों ने प्रसन्नता व्यक्त की.
डीईओ साहब एवं एस डी एम साहब ने बोर्ड कक्षा के छात्र छात्राओं से बातचीत कर परीक्षा की तैयारी के बारे में जानकारी ली तथा उन्हें बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया.
उक्त कार्यक्रम प्रधानाध्यापक ए के मिश्रा जी के सौजन्य से आयोजित हुआ।