सोनहत /कोरिया :
ब्लॉक मुख्यालय के अधिकांश सरकारी कार्यालयों में पिछले कई माह से अधिकारियों की मनमर्जी चल रही है, अधिकांश कार्यालय प्रमुख बैकुंठपुर से सोनहत अप डाउन करते हैंं, जिसके कारण समय पर कार्यालय नहीं पहुँचते और समय से पहले वापस लौटने की हड़बड़ी में रहते है। कार्यालय में अधिकारियों के नहीं मिलने से दूर दराज से आने वाले ग्रामीण परेशान होते हैं।
जिला प्रशासन ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पदस्थ स्थान पर रहने के निर्देश दिए हैं, लेकिन उनके निर्देश की खुलेआम अवहेलना की जा रही है । अधिकारी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
प्रायः देखा गया है कि मनरेगा लंबित मजदूरी , मटेरियल प्रदाताओं के लंबित भुगतान, सामाजिक सुरक्षा पेंशन,बिहान योजना से सम्बन्धित कार्य कराने के लिए कार्यालय आने वालों का काम इसलिए नहीं हो पाता क्योंकि अधिकारी नहीं मिलते हैं, लिहाजा उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ता है। अधीनस्थ कर्मचारी के द्वारा रटा रटाया जवाब दिया जाता है कि साहब दौरे पर हैं। फिर कभी आ जाना।
प्रतिदिन अधिकारी के शासकीय खर्चे से बैकुंठपुर-सोनहत आना जाना करने से जनपद पंचायत के खजाने पर विपरीत प्रभाव पड़ता नजर आता है।सरपंचो के कार्यकाल समाप्त होने वाले है। ग्राम पंचायतों में स्वीकृत कई कार्य अपूर्ण है, अधूरे कार्यों को अभी तक पूरा कराने में क्रियान्वयन एजेंसी नकाम रहीं है।
अधिकारी समय से पहले हो रहे दफ्तर से नदारद।।।
30
Dec