नंदेली भांटा में सर्व हिंदू पंचायत विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन

प्रबल प्रताप जुदेव ने पैर धोकर 600 व्यक्तियों का हिंदू धर्म में घर वापसी कराया

रामनारायण गौतम

शक्ति- नगर के नंदेली भांटा में सर्व हिंदू पंचायत विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने इसाई मुस्लीम समाज को छोड़कर सनातन धर्म अपनाया है। 600 सौ लोग अन्य धर्म अपना चुके थे वह वापस अपने मूल धर्म में आ गए हैं। अखिल भारतीय घर वापसी अभियान के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के द्वारा सभी का पैर धोकर तिलक लगाते हुए उनका सम्मान करते हुए हिंदू सनातन धर्म में घर वापसी कराया इस अवसर पर रामबालक दास रामस्वरूप दास अजय उपाध्याय नगर के गायत्री परिवार विप्र बंधुओं द्वारा पूजा-अर्चना एवं शुद्धिकरण हवन कर गंगाजल से पैर धोकर हिंदू धर्म में घर वापसी कराई
अखिल भारतीय घर वापसी के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि हिंदुत्व की रक्षा मेरे जीवन का एकमात्र संकल्प है। और आज 6 सौ लोगों का मूल धर्म में वापसी होना अच्छे संकेत हैं। रामबालक दास ने कहा कि किसी की मजबूरी का फायदा उठाकर किया गया काम कभी अच्छा नहीं होता। मिशनरियों ने गरीबों की मजबूरी का फायदा उठाकर, अनेक तरह के प्रलोभन देकर उनका मतांतरण कराया था। उन्होंने कहा कि हम लगातार इन षड्यंत्रों को बेनकाब करते रहेंगे। घर वापसी कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा। रामबालक दास ने कहा हिंदू भाइयों को किसी प्रकार का प्रलोभन देकर मत्तांतरण कराई जाने की सूचना पर शिकायत करें और ऐसे व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करें उन्होंने कहा अगर पैसे की जरूरत या बेटी की शादी के लिए धर्म परिवर्तन कर रहे हैं तो आप ऐसा ना करें और आप लोगों की जो भी आवश्यकता होगी उसे राम बालक दास द्वारा पूरा किया जाएगा केवल मुझे सूचना दें आपके घर तक सहायता करने हम पहुंचेंगे परंतु आप अपना धर्म छोड़कर अन्य धर्म में न जाए आप सभी एक होकर रहे हिंदू सुरक्षित रहेगा तो देश सुरक्षित रहेगा
इस दौरान अपने मूल धर्म सनातन में आए लोगों ने कहा कि पूर्व में उनके परिवार जनों ने मजबूरी बस मतांतरण किया था, लेकिन अब वे जागरूक हो चुके हैं और उन्हें अपने मूल धर्म में वापस आकर बहुत खुशी हो रही है। विराट हिंदू सम्मेलन में जिले के हजारों की संख्या में पहुंच महिला पुरुष पहुंचे जहां उन्होंने सनातन धर्म की जय श्री राम जय राम जय जय राम के नारे से गूंज उठा सम्मेलन कार्यक्रम को सफल बनाने में धर्म सेना सर्व सनातन हिंदू धर्म संगठन के सैंकड़ों कार्यकर्ताओं के सहयोग से सफल हुआ