मरवाही: मरवाही जनपद के ग्राम नाका के टिपकापानी मोहल्ले में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र व विशेष पिछड़ी जनजाति के धनुहार समुदाय के निवासी बुंदु लाल का परिवार रहता है। इस परिवार की नव वर्षीय बेटी छोटी बाई, जो पहले कक्षा पहली तक स्कूल जाती थी, अब दिव्यांग हो गई है। बच्ची की तबियत अचानक बिगड़ी और इलाज के बाद भी उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसके कारण उसे स्कूल छोड़ना पड़ा और अब वह दिव्यांग जीवन जीने को मजबूर है।
परिवार के सदस्य बताते हैं कि उन्होंने पंचायत और जन प्रतिनिधियों से कई बार मदद की अपील की, लेकिन आज तक बच्ची के लिए ट्राई साइकिल या घर में शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। इस वजह से पूरा परिवार कठिनाईयों का सामना कर रहा है।
बुंदु लाल का परिवार अब प्रशासन से मदद की उम्मीद लगाए हुए है, ताकि बच्ची को बेहतर जीवन जीने का अवसर मिल सके। प्रशासन से ट्राई साइकिल और शौचालय की मांग की जा रही है, ताकि बच्ची को आसानी से बाहर जाने और उसकी दैनिक जरूरतों को पूरा करने में मदद मिल सके।
अब देखना यह है कि मीडिया द्वारा इस मुद्दे को उजागर किए जाने के बाद प्रशासन इस पर कब कार्रवाई करेगा और कब तक बच्ची को आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।