अर्जुन लाल रामकुमार फर्म के द्वारा खाटू श्याम का दरबार सजाया गया, जहां बाबा को छप्पन भोग की प्रसादी अर्पित की गई। इत्र और पुष्पवर्षा से पूरा दरबार महक उठा। श्याम प्रेमियों ने पावन ज्योत के दर्शन कर बाबा से आशीर्वाद लिया। दरबार में श्याम भजन गायकों द्वारा भजन प्रस्तुत किए गए, जिनमें “सजा है बाबा का दरबार, बाबा आएंगे सभी भक्त मिलकर बाबा को रिझाएंगे” जैसे भजनों से माहौल और भी भक्तिमय हो गया।
फार्म के संचालक गिरधर राजू अग्रवाल ने बताया कि कलयुग में जो व्यक्ति श्याम बाबा के दर्शन करता है, उसे हर जगह विजय प्राप्त होती है। भगवान श्री कृष्ण ने महाभारत के समय खाटू श्याम को आशीर्वाद दिया था कि जो भी उनकी पूजा करेगा, उसे कहीं भी हार का सामना नहीं करना पड़ेगा और वह हारे का सहारा बनेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि भगवान शिव ने बर्बरीक को तीन अभेद्य बाण दिए थे, जिससे महाभारत का युद्ध इन बाणों से समाप्त हो जाता। इसी कारण भगवान श्री कृष्ण ने खाटू श्याम से उनका शीश मांगा था, जिसे श्याम बाबा ने दान कर दिया। श्याम बाबा की महिमा और उनके दर्शन से भक्तों को सदैव विजय प्राप्त होती है।