मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे 355.26 करोड़ रुपये के 128 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण, जशपुर जिले में विकास की नई पहल

 Chief Minister Vishnu Dev Sai :

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर जिले में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस और सुशासन दिवस के अवसर पर लगभग 355.26 करोड़ रुपये की लागत के 128 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इनमें 65.94 करोड़ रुपये की लागत के 33 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा, जबकि 289.32 करोड़ रुपये की लागत के 95 कार्यों का भूमिपूजन किया जाएगा।

मुख्यमंत्री साय द्वारा भूमिपूजन की जाने वाली परियोजनाओं में मुख्य रूप से जशपुर, कुनकुरी और पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्रों में विकास कार्यों की शुरुआत की जाएगी। जशपुर विधानसभा में 55.86 करोड़ रुपये की लागत से 19 कार्य, कुनकुरी विधानसभा में 129.97 करोड़ रुपये की लागत से 48 कार्य और पत्थलगांव विधानसभा में 103.48 करोड़ रुपये की लागत से 28 कार्य शामिल हैं।

इन कार्यों में प्रमुख योजनाओं में जशपुर में प्रयास आवासीय विद्यालय, बगीचा में नवीन पॉलिटेक्निक कॉलेज, कुनकुरी में रिक्रिएशन पार्क, जिला कार्यालय जशपुर का द्वितीय तल, 15 धान उपार्जन केन्द्रों के लिए अधोसंरचना-गोदाम, सलिहाटोली में इंडोर जिम, बगीचा में बैडमिंटन कोर्ट और कुनकुरी में अमृत मिशन 2.0 के विभिन्न कार्य शामिल हैं।

इसके अलावा, सीएम साय 65.94 करोड़ रुपये की लागत के जिन 33 नवनिर्मित कार्यों का लोकार्पण करेंगे, उनमें जशपुर विधानसभा के 27.76 करोड़ रुपये के 19 कार्य, कुनकुरी विधानसभा के 5.65 करोड़ रुपये के 5 कार्य और पत्थलगांव विधानसभा के 32.51 करोड़ रुपये के 9 कार्य शामिल हैं।

इन कार्यों के पूरा होने से जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, अधोसंरचना और अन्य विकासात्मक कार्यों में गति आएगी और स्थानीय नागरिकों को बेहतर सेवाएं मिलेंगी। मुख्यमंत्री के इस कदम को जिले के विकास के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Related News