CG News: स्व सोनचंद वर्मा की स्मृति में हो रहा भगवान राम की कथा का भव्य आयोजन, मानस विदुषी देवी चंद्रकला के श्रीमुख से होगी रामकथा

बलौदाबाजार, भगवान राम की कथा से बलौदाबाजार नगर कल दिनांक 24 दिसम्बर से ओतप्रोत होगा। स्व सोनचंद वर्मा की स्मृति में उनके पौत्र पुष्पराज वर्मा द्वारा रामकथा व शिवपुराण कथा का आयोजन बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में विगत 14 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। इस वर्ष बलौदाबाजार के नगर भवन में इसका आयोजन 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक होगा। जिसकी तैयारी अंतिम चरण में है।

इस संबंध में स्व सोनचंद वर्मा स्मृति फाउंडेशन के संयोजक एवं आयोजक पुष्पराज वर्मा ने बताया कि बलौदाबाजार नगर भवन में रामकथा का आयोजन किया गया है जिसमें मानस विदुषी देवी चंद्रकला जी के श्रीमुख से रामकथा का रसपान नगर सहित जिले वासी करेंगे। यह आयोजन 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक होगा जिसमें प्रथम दिवस कलश यात्रा, रामकथा की महिमा, 25 दिसम्बर शिवपार्वती विवाह, 26 दिसम्बर रामजन्मोत्सव, 27 दिसम्बर माता सीता व भगवान राम का विवाहोत्सव, 28 दिसम्बर वन गमन केंवट संवाद, 29 दिसम्बर भरत चरित्र व 30 दिसम्बर को लंका दहन व भगवान राम के राज्याभिषेक के साथ कथा का श्रवण किया जायेगा। विगत 14 वर्षों से हमारे पूज्य दादाजी के स्मृति में लगातार प्रतिवर्ष रामकथा व शिवपुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है।

इस अवसर पर मैं बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के समस्त भक्तजनों से अनुरोध करूँगा कि आप रामकथा सुनने और उसे अपने जीवन में उतारने जरूर पधारे एवं पुण्य के भागीदार बनें।

Related News

Related News