CG News: कांग्रेस नेता रवींद्र चौबे का करीबी गिरफ्तार, बीजेपी विधायक ईश्वर साहू पर सोशल मीडिया में की थी टिप्पणी”

Raipur: प्रदेश के साजा विधानसभा के बीजेपी विधायक ईश्वर साहू पर सोशल मीडिया में की गई तल्ख़ टिप्पणी के बाद पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता अंजोर यदु को गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के मुताबिक, पुलिस उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजे जाने की प्रक्रिया में है।

यह मामला तब सामने आया जब साजा से बीजेपी विधायक ईश्वर साहू को लेकर सोशल मीडिया पर विभिन्न प्लेटफार्मों पर पोस्टर जारी किए गए थे। इन पोस्टरों में एक अख़बार की खबर के साथ विधायक साहू की तस्वीर लगी थी, जिसमें अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की खबर छपी थी। इसके साथ ही पोस्टर में लिखा गया था, “थान खम्हरिया क्षेत्र के भाजपा नेता के पुत्र गिरफ्तार।” इसके बाद पोस्टर में यह टिप्पणी भी थी, “चारों तरफ़ फैले हैं वसूलीबाज हज़ार, क्योंकि संरक्षण है उनको कमीशनखोर विधायक ईश्वर साहू का अपरंपार।”

अंजोर यदु, जो साजा के क़द्दावर कांग्रेस नेता रविंद्र चौबे के करीबी माने जाते हैं, पर इस मामले में आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायक ईश्वर साहू को लेकर यह विवादास्पद टिप्पणी की थी। पुलिस ने इस मामले में अंजोर यदु को गिरफ्तार किया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया में है।

Related News

अंजोर यदु का नाम बिरनपुर कांड में भी चर्चा में आया था, जब विधायक साहू ने अपने पुत्र की हत्या मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी। इस मामले में अंजोर यदु का नाम सामने आया था, और वर्तमान में सीबीआई जांच जारी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।

Related News