CG News: कांकेर में नक्सलियों ने प्रभाकर को लेकर पुलिस से किए सवाल…

Naxal movement :

बस्तर : बस्तर जिले के कांकेर में नक्सलियों ने बैनर और पोस्टर के माध्यम से पुलिस से सवाल उठाया है। माओवादियों का आरोप है कि पुलिस ने उनके टॉप लीडर प्रभाकर को बीते 19 दिसंबर को अंतागढ़ क्षेत्र से नाकेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। नक्सलियों ने पुलिस से यह स्पष्ट करने की मांग की है कि प्रभाकर के मामले में स्थिति क्या है। उनके इस सवाल ने सुरक्षा बलों के सामने एक नई चुनौती पेश की है।

वहीं, बीजापुर जिले में नक्सलियों ने गंगालूर के कमकानार निवासी मुकेश हेमला का अपहरण किया। हेमला को साप्ताहिक बाजार से उठाया गया और उनका शव बाद में तालाब के पास बरामद हुआ। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है और स्थानीय प्रशासन ने नक्सल गतिविधियों पर कड़ी नजर रखना शुरू कर दिया है।

इसी बीच, दंतेवाड़ा जिले में डीआरजी के जवान आशीष नाग स्पाइक से घायल हो गए। गोडूमनेंद्रा और कोरचोली के बीच सर्चिंग के दौरान जवान दोनों पैरों में गंभीर चोटें आईं। घायल जवान को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस और सुरक्षा बलों ने इस घटना के बाद सर्च ऑपरेशनों को और तेज कर दिया है।

Related News

इस तरह की घटनाएं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षाबलों और नागरिकों के लिए खतरे का कारण बन रही हैं, जबकि प्रशासन नक्सलियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है।

Related News