CG News: खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह का वार्षिक समारोह संपन्न..

भानुप्रतापपुर। कांकेर जिले के ग्राम चारगांव स्थित जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मेटाबोदेली लौह अयस्क खदान में खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के वार्षिक समारोह का आयोजन 16 दिसम्बर को किया गया। इस समारोह में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों ने शिरकत की।

मुख्य अतिथि के रूप में परसवानी लाईमस्टोन माइंस – अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के महाप्रबंधक (माइंनिंग) देवेन्द्र इंदौरा ने कार्यक्रम की शुरुआत की। साथ ही अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड के प्रबंधक (मिलिंग) अनुराग जैन और केसला लाईम स्टोन खदान, अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के माइंनिंग इंजीनियर मल्लेश्वरराव डी. भी उपस्थित रहे।

समारोह में श्रमिकों और ग्रामवासियों के बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स ने कार्यक्रम को आकर्षण का केंद्र बना दिया। इन पेंटिंग्स में पर्यावरण संरक्षण की थीम को प्रमुखता से दर्शाया गया। पेंटिंग्स ने उपस्थित सभी लोगों का ध्यान आकर्षित किया और सभी ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व को महसूस किया।

Related News

इसके अलावा, श्रमिकों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जिसमें उन्हें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अतिथियों द्वारा उपहार दिए गए। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे उपस्थित सभी लोगों में खनिज संसाधनों के संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ी।

यह कार्यक्रम खान पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण के प्रति समर्पण और जागरूकता को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था।

Related News