CG News: अबूझमाड़ के बासिंग में नाक आउट टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आगाज…

नारायणपुर – नारायणपुर जिले के घोर नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ के बासिंग में युवाओं द्वारा दूरस्थ अंचल की खेल प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से पिछले दो सालों से ग्रामीण स्तरीय नाक आउट टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन करती आ रही है युवाओ के उत्साह व जोश को देखते हुए इस वर्ष भी प्रतियोगिता को सफल बनाने में इन युवाओं का साथ इस इलाके में तैनात पुलिस बल भी दे रहे है और पुलिस हेलीपेड को मैदान बनाकर प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ताकि ग्रामीण अंचल की प्रतिमा छुपी ना रहे और ये आगे आकर गांव , राज्य व देश का नाम रौशन कर सके और लालगढ़ कहे जाने वाले अबूझमाड़ की छवि बदल सके । इस क्रिकेट प्रतियोगिता कापहला मुकाबला कच्चापाल और मुरनार के बीच खेला गया …

नारायणपुर जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर अबूझमाड़ के घन घोर जंगलो के बीच बसा गांव बासिंग गांव के युवा यहां की तस्वीर को खेल के माध्यम से बदलने और इस अंचल के युवाओं में छुपी खेल प्रतिभा व खेल के बारे में जानकारी देने की कोशिश में लगे हुए है । जिसके लिए ये युवा ग्रामीण स्तरीय नाक आउट टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पिछले दो सालों से करते आ रहे है इस आयोजन में सुरक्षा में तैनात पुलिस बल भी दे रहे ताकि युवा खेल के माध्यम से जुड़े रहे और अन्य गतिविधियों से बचे रहे ।

इस प्रतियोगिता में दूरस्थ अंचल के गांव , कुंदला , सोनपुर , कोहकामेटा , किहकाड , इरकभट्टी , कुतुल , बासिंग , कुरूशनार , कानागांव , किहकाड़, कुंदला , टूटाखार, सरगीपाल , मोहंदी , कोडोली , झारवाही, कस्तूरमेटा , मेटानार, बासिंग कैंप जैसे गांवो की 30 टीमें भाग लेने पहुचती है और अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कर लोगो का मनमोह लेते है । बासिंग के युवाओं का कहना है कि इस प्रतियोगिता के आयोजन के पीछे उनका उद्देश्य ऐसे दूरस्थ अंचल की छुपी प्रतिभा को सामने लाना और युवाओ को खेल के बारे में जानकारी देकर उन्हें जोड़ना है । घोर नक्सल प्रभावित गांव से क्रिकेट खेलने आए युवाओं का कहना है कि गांव में फोर्स की तैनाती के बाद से सड़क मार्ग बनने लगा और विकास के कार्य भी होने लगे है साथ ही इलाके का माहौल बदलने से युवा खेल में आगे आ रहे है आसपास के गांव वाले एक दूसरे के गांव में जाकर खेल रहे है जो काफी अच्छा है । अबूझमाड़ मै तैनात पुलिस फोर्स द्वारा दूरस्थ अंचल के युवाओं द्वारा खेल के प्रति युवाओ को जागरूक करने का कार्य सराहनीय है ऐसे आयोजनो को बढ़ावा देने के लिए मदद करती रहती है ताकि यहां बदलाव की ब्यार आये …..

Related News

 

नक्सल गढ़ के नाम से पहचाने जाने वाले अबूझमाड़ में बदलाव लाने यहां के युवा खेल के माध्यम से इलाके के युवाओं को जोड़ने व उनकी छिपी प्रतिभा को सामने लाने का जो काम कर रहै है वो काबिले तारीफ है ।

Related News